इन दिनों मूवी मेकर्स ने सेंसर बोर्ड की कैंची का इलाज ढंूढ लिया है। अब हॉट ट्रेलर्स और सॉन्ग को सीधे यूट्यूब पर अपलोड किया जा रहा है। खास बात यह है कि ऑनलाइन व्यूअर्स को भी यह पसंद आ रहा है।
दरअसल, पूजा भट्ट के बाद एकता की "क्या सुपर कूल हैं हम" के ट्रेलर में से सेंसर बोर्ड ने कुछ सीन डिलीट करने को कहा, तो एकता ने उसका अनकट वर्जन ऑनलाइन अपलोड कर दिया। कुछ ही घंटों में लाखों लोगों ने उसे हिट करा दिया। बकौल एकता, हमने अपने सारे अनकट प्रोमोज ऑनलाइन अपलोड कर दिए। हमारा उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस के बीच प्रोमोज को पॉपुलर करना था और वह हमने कर दिखाया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें