अफजल को फांसी दिला पाएंगे प्रणब?
नई दिल्ली।
गृह मंत्रालय ने 4 अगस्त 2011 को अफजल की दया याचिका को राष्ट्रपति के पास भेज दिया था। प्रतिभा पाटील तब से इस मामले को लटकाए हुए है। सारा देश चाहता है कि देश की संसद पर हमला करने वाले को फांसी की सजा दी जाए लेकिन प्रतिभा पाटील ने कोई फैसला नहीं लिया।
सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी के मुताबिर प्रतिभा पाटील ने अफजल के बाद दी गई 13 याचिकाओं पर फैसला ले लिया। अब जब प्रतिभा पाटिल का कार्यकाल खत्म हो रहा है,उन्होंने अफजल सहित 11 याचिकाओं को नए राष्ट्रपति के कार्यालय को भेज दिया है। प्रतिभा पाटील ने अपने कार्यकाल में कुल 39 दया याचिकाओं का निपटारा किया। इनमें से 21 दया याचिकाओं को तो नवंबर 2009 से जून 2012 के बीच ही निपटा दिया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें