दुनिया की सबसे सैक्सी वुमन वीना! 
मुंबई। 
पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक ने बॉलीवुड और हॉलीवुड की एक्टे्रस को पछाड़ते हुए विश्व की सबसे सेक्सी वुमन का खिताब अपने नाम कर लिया। सूत्रों के अनुसार विश्व की लीडिंग मैंस फैशन मैगजीन ने वीना को वल्र्ड की सैक्सी वुमैन का खिताब दिया है।खिताब को लेकर वीना काफी खुश हैं और उनका कहना है कि लोगों ने केवल मेरी फिजिकल अपियरेंस को ही ना देखते हुए बल्कि ओवर ऑल देखते हुए यह खिताब दिया।
हॉट वीना की दुनिया भर के लाखों फैंस है जिन्होने दिल खोल कर वीना को वोट किया। वीना ने तो बाजी मार ली शायद यह खबर सुन कर पूनम पांडे, राखी सावंत समेत कई बॉलीवुड और हॉलीवुड एक्टे्रस को झटका लगा होगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top