प्रणब लाभ के दो और पदों पर काबिज !
नई दिल्ली।
दो संस्थाओं में अब भी काबिज
नई आपत्तियों के बारे में जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी ने दावा किया कि प्रणब बीरभूमि इंजीनियरिंग एवं टेक्नालाजी संस्थान के उपाध्यक्ष और रवीन्द्र भारती सोसायटी के अध्यक्ष के तौर पर लाभ के दो पदों पर अब भी काबिज हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने चीफ इलेक्शन कमिश्नर (सीईसी) वीएस संपत से मुलाकात की और इस बारे में उन्हें बताया।
आयोग से हस्तक्षेप की मांग
स्वामी ने कहा कि यहां धोखाधड़ी का मुद्दा है। चुनाव आयोग को यह फैसला करने दीजिए कि नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया में कोई धोखाधड़ी हुई है या नहीं। चुनाव आयोग को अंतिम फैसला करने दीजिए। आयोग के समक्ष भारतीय सांख्यिकीय संस्थान (आईएसआई) से मुखर्जी के इस्तीफे पर उनके हस्ताक्षर मामला भी संज्ञान में लाया गया। स्वामी ने कहा कि नियमों के मुताबिक चुनाव आयोग के पास हस्तक्षेप करने की शक्ति है क्योंकि चुनाव प्रक्रिया जारी है।
निर्वाचन अधिकारी पर उठाए सवाल
महताब ने कहा कि आयोग को बताया गया कि निर्वाचन अधिकारी ने उस आदमी की मदद की जिनके खिलाफ फर्जीवाड़े के आरोप लगाए गए हैं। आईएसआई द्वारा प्रणब मुखर्जी का इस्तीफा उचित तरीके से स्वीकार नहीं किया गया। इस बारे में निर्वाचन अधिकारी को अवगत कराया गया लेकिन निर्वाचन अधिकारी ने यह कहते हुए आपत्तियां खारिज कर दी कि इन पर फैसला बाकी उचित फोरम से दिया जा सकता है, लेकिन उन्होंने उन फरम का नाम नहीं बताया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें