सैफ के इवेंट में मची भगदड, टूटे कैमरे
मुंबई।
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की अपकमिंग फिल्म "कॉकटेल" के प्रमोशन इंवेट के दौरान हाथापाई का मामला सामने आया है। सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को फिल्म "काकटेल" की प्रमोशन पार्टी के दौरान सैफ के बाउंसरों ने मीडियाकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की।
चेक काटकर नुकसान की भरपाई
ऎसे में बाउंसर ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मीडियाकर्मियों को पीछे धकेलना शुरू किया और हडकंप मच गई। इस हडकंप में मीडियाकर्मियों के कैमरे और ट्राइपॉड टूट गए। हालांकि सैफ ने तुरंत ही चेक काट कर नुकसान की भरपाई की। गौरतलब है कि ऎसा मामला पहले सामने आया था जिसमें सैफ ने एक एनआरआई के साथ मारपीट की थी और उसे इतना मारा था कि उसके नाक में फैक्चर हो गया था।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें