युवा ही जनसंख्या वृद्धि के प्रति पैदा कर सकते हैं जागरूकता
विश्व जनसंख्या पखवाड़े के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के आईईसी अनुभाग की ओर से आयोजित किए जा रहे जागरूकता कार्यक्रमों का सिलसिला गुरूवार को भी जारी रहा। अनुभाग की ओर से गुरूवार को सावी नर्सिंग प्रिशक्षण केंद्र में भाषण एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अतिथि के तौर पर केंद्र के प्रबंधक रवि चौधरी तथा निर्णायक मंडल में जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिश्नोई व सीसीडीयू आईईसी कंस्लटेंट अशोक राजपुरोहित शामिल थे। इस दौरान नर्सिंग ट्यूटर जोबी कुरिया कोश, सुरेश कुमार व जगदीश कुमार भी मौजूद रहे। कार्यक्रमों की अंतिम कड़ी के तहत शुक्रवार को मुलतानमल भीखचंद छाजेड़ राजकीय महाविद्यालय में विभिन्न स्पर्द्धाओं का आयोजन किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हेमराज सोनी ने बताया कि सावी नर्सिंग प्रिशक्षण केंद्र में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में सुरभी माथुर, कविता, रूपां एवं निर्मला आदि ने बेहतरीन अभिव्यक्ति दी। छात्रा सुरभा माथुर ने कहा कि जनसंख्या वृद्धि के मामले में यदि चीन को छोड़ दिया जाए तो हम पूरे विश्व में सिरमौर होंगे। क्योंकि विश्व में चीन के बाद सर्वाधिक हमारी ही आबादी है। छात्रा सुरभी ने कहा कि यदि ऐसे ही हालात रहे तो आगामी वर्षों में हम एक नंबर पर पहुंच जाएंगे और हमारा विकासशील देश अविकसित ही रह जाएगा। छात्रा निर्मला ने कहा कि जनसंख्या को लेकर एक वृहद रणनीति तैयार करने की जरूरत है, क्योंकि बंद कमरों में बैठकर इस पर अंकुश लगा पाना संभव नहीं है। छात्रा ने कहा कि हमें एक साथ मिलकर, एक जुट होकर जनसंख्या वृद्धि के खिलाफ लड़ना होगा। वक्ताओं ने कहा कि परिवार कल्याण साधनों को लेकर युवा वर्ग ही अन्य लोगों को जागरूक कर सकते हैं। क्योंकि वे ही बता सकते हैं कि कैसे, क्यों और किसलिए जनसंख्या वूद्धि पर अंकुश लगाना जरूरी है। कार्यक्रम के दौरान गु्रप सिस्टम के जरिए बेहद रौचक तरीके से आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में छात्रछात्राओं ने ब़चढ़कर भाग लिया। नौ गु्रप में आयोजित इस स्पर्द्धा में गु्रप बी के रेखा शर्मा व कौशल्या प्रथम, गु्रप एफ की रूपां बेनीवाल व निर्मला बिश्नोई द्वितीय और गु्रप ए की कविता व जमना तृतीय रहीं। इसी तरह धापूदेवी, सुरभी, सोनिया, प्रियंका, करिश्मा, खेताराम, हरीराम, रमेश कुमार, विरेंद्र कुमार, निंबाराम व देवेंद्रसिंह ने भी शानदार प्रतिभागिता अदा की।
बाडमेर।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें