ऑपरेशन रोमियों के तहत हर स्कूल में होगी मोनिटरिंग 

बालिका शिक्षण संस्थानों के आसपास सादा वर्दीधारी पुलिस रहेगी तेनात 

बाड़मेर बाड़मेर पुलिस जल्द बाड़मेर की समस्त राजकीय स्कूलों में एक एक प्रभारी नियुक्त करेगा जो विद्यालयी बालिकाओ के साथ होने वाली किसी भी घटना की जानकारी देंगे साथ ही प्रत्येक विद्यालय में शिकायत पेटी राखी जायेगी जो स्कूल प्रभारी प्रति दिन्म खोलेगा तथा पुलिस तक पहुंचेगा .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की आम जन की शिकायतों पर गौर करने के बाद निर्णय लिया हें की शहर की प्रत्येक स्कूल में एक शिकायत पेटिका राखी जायेगी साथ ही प्रत्येक विद्यालय में स्कूल स्टाफ से एक को प्रभारी बनाया जाएगा जो शिकायतों को पुलिस तक पहुँचाने की व्यवस्था करेंगे .उन्होंने बताया की खासद कर बालिका स्कूलों के आसपास आवारा लड़को के जमावड़े तथा बालिकाओ पर जुमले कसने की शिकायते मिली हें .जिस पर पुलिस ने अपना खास एक्शन प्लान तयार किया हें .जिस पर कार्यवाही कर इसको अंतिम रूप दियास जा रहा हें उन्होंने अध्यनरत बालिकाओ से अपील की हें की उन्हें महाविद्यालय या कंही आसपास ऐसे आवारा लड़के दिखे या कोई ऐसी हारकर करते पाए जाये तो उनकी सीढ़ी शिकायत पुलिस को करे या शिकायत पेटी में लिखकर दाल दे शिकायत पर नाम लिखने की जरुरत नहीं .उन्होंने बाड़मेर यातायात प्रभारी उगमराज को भी निर्देश दिए की बालिका स्कूलों तथा बालिका महाविद्यालय के आसपास सदा वर्दी धारी पुलिस कर्मी तेनात करे .साथ हे सिटी कोतवाल को भी इस सम्बन्ध में कार्यवाही के निर्देश जारी किये .

बाड़मेर यातायात सुधार के लिए एक्शन प्लान पर होगा काम 
बाड़मेर की बेतरतीब यातायात व्यवस्था को लेकर बाड़मेर के पुलिश अधिषक राहुल बारहठ ने गुरुवार को करीब दो घंटो तक बाड़मेर के पत्रकारों के साथ विस्तृत चर्च कर शहर के बिगड़े हुए यातायात पर उनकी राय ली, इस दौरान बाड़मेर के थार प्रेस क्लब के अध्यक्ष धर्म सिंह भाटी, चन्दन सिंह भाटी, दुर्गसिंह राजपुरोहित , दिनेश बोहरा , प्रेमदान देथा समेत करीब तीस पत्रकार और यातायात प्रभारी उगम राज सोनी मौजूद रहे ! धर्म सिंह भाटी ने इस बैठक में मुख्य रूप से ट्राफिक कर्मचारियों के लोगो में भय नहीं होने के विषय पर अपनी बात रखते हुए कहा कि जिस तरीके से उनका आम जनता के साथ व्यवहार हैं उस से कोई भी उनकी बात नहीं मानता और उनके सामने सारे नियम कायदों को ठेंगा दिखा कर निकाल जाता हैं और वे उनके खिलाफ कोई कार्यवाही भी जानबूझ कर नहीं करते जिसके कारण आम जनता को काफी परेशानियाँ उठानी पड़ रही हैं , उन्होंने हर वाहन पर प्रेस लिखे होने पर भी एतराज जताते हुए कहा कि जो पत्रकार हैं उनके पास उनके मीडिया हाउस द्वारा प्रदान किया हुआ परिचय पत्र होता हैं लेकिन जो पत्रकार नहीं हैं उनके द्वारा भी प्रेस का दुरुपयोग किया जा रहा हैं उन्होंने कहा कि जितनी भी गाड़ियाँ तस्करी या दुसरे संगठित अपराधों में पकड़ी जाती हैं उनपर प्रेस लिखा हुआ होता हैं फिर भी ट्राफिक पुलिस के कारिंदे ऐसे लोगो और उनके वाहनों की कोई जांच तक नहीं करते !
पत्रकार चन्दन सिंह भाटी ने इस मौके पर अपनी बात रखते हुए कहा कि शहर में बेतरतीब यातायात व्यवस्था का सबसे बड़ा कारण यहाँ पर रूट प्लान सही नहीं होना और पार्किंग के लिए कोई जगह चिन्हित नहीं होना हैं जिसकी वजह से लोग हमेशा असमंजस में रहते हैं कि वो वाहनों को किस स्थान पर खड़ा करें ! बाड़मेर पंजाब केसरी के ब्यूरो चीफ दुर्ग सिंह राजपुरोहित ने पुलिस लाइन में ऐसे वाहनों पर सवाल उठाए जिन पर पुलिस का लोगो और राजस्थान पुलिस लिखा हुआ होता हैं जबकि नियमानुसार पुलिस का लोगो पुलिस महकमे के द्वारा आवंटित वाहन पर ही लिखा जा सकता हैं ! साथ ही शहर में बाल वाहिनियों के द्वारा बिना परिवहन विभाग कार्यालय में रजिस्ट्रेशन के शहर में बच्चो की जान जोखिम में डाल कर तेजी से भागते रहने के बावजूद ऐसे वाहनों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होने पर पुलिस को कार्यवाही करने की बात कही ! वही जिला पुलिस अधीक्षक ने आगामी एक पखवाड़े में व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिए व्यक्तिगत रूप से इसमें कार्य करने और रणनीति बनाने का भरोसा दिलाया, इस चर्चा में पत्रकार मुकेश मथरानी, सचिन कुमार, लाखाराम, मूलाराम सारण, ओम माली , भगवान आकोड़ा समेत कई पत्रकार मौजूद रहे ! 


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top