बम ब्लास्ट 2008 के घायलों व परिजनों का ईलाज नि:शुल्क
बाडमेर।
जयपुर में वर्ष 2008 में हुए सीरियल बम ब्लास्ट के घायलों व मृतकों के परिजनों के लिए राहत की खबर है। पीड़ितों को अब राज्य के सभी राजकीय चिकित्सालयों में मुख्यमंत्री बीपीएल जीवन रक्षा कोष योजना के तहत नि:शुल्क सुविधाएं मिलेंगी। इस संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा अनुमोदन किए जाने के बाद राज्य सरकार ने एक परिपत्र जारी कर पीड़ितों को राहत देने के आदेश दिए हैं। उक्त परिपत्र को जिलास्तर से सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर भिजवाया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हेमराज सोनी ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अनुमोदन पर जयपुर बम ब्लास्ट 2008 में मारे गए व्यक्तियों के आश्रिम परिवारजनों एवं गंभीर रूप से घायलों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं। यह सुविधा मुख्यमंत्री बीपीएल जीवन रक्षा कोष योजना के तहत दी जाएगी। इस संबंध में पीड़ितों को जयपुर कलेक्टर की ओर से एक पहचान पत्र भी दिया जाएगा। इसी पहचान पत्र के आधार पर राज्य के सभी सरकारी चिकित्सा संस्थानों में संबंधित परिवार के सदस्यों या घायलों का नि:शुल्क ईलाज होगा। आवश्यकता होने नि:शुल्क ईलाज के लिए मरीज को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नई दिल्ली या स्नातकोतर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पीजीआई) चंडीग़ढ में भिजवाया जा सकेगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें