सरपंचगण पंचायतीराज को ओर अधिक सशक्त बनाने में अह्म भूमिका निभाएँ प्रधान
जैसलमेर
पंचायत समिति जैसलमेर के संरपचों एवं ग्रामसेवकों का संयुक्त तीन दिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण पंचायत समिति सभाकक्ष में प्रारंभ हुआ। पंचायती राज प्रशिक्षण अभियान 201213 के तहत इंन्दिरा गांधी पंचायतीराज व ग्रामीण विकास संस्थान जयपुर के सौजन्य से पंचायत समिति जैसलमेर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण में उपस्थित सरपंच गण एवं ग्राम सेवको को संबोधित करते हुए विकास अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने कार्याशाला का परिचय देते हुए पंचायती राज संस्थाओं को हस्तांतरित विषयों कीजानकारी दी एवं बताया कि प्रारंभिक शिक्षा, चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग, सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं कृषि विभाग से संबंधित कार्यो में पंचायत अपनी महती भूमिका का निर्वहन कर विकास की गंगा प्रवाहित कर सकते है।
पांच विभागों का प्रभावी करें पर्यवेक्षण
विकास अधिकारी विश्नोई ने सरपंचों से आग्रह किया है कि वे विद्यालय में शिक्षण व्यवस्था, पोषाहार नांमाकन उपस्वास्थ्य केन्द्र टीकाकरण आगनवाडी केन्द्र किसान सेवा केन्द्र आदि के पर्यवेक्षण कर इनमें अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर इन्हे मजबूत बनावे ।
कार्मिकों की उपस्थिति हो सुनिश्चित
जैसलमेर पंचायत समिति के प्रधान मूलाराम चौधरी ने संबोधित करते हुए समस्त संभागियो से आहवान किया कि आप अपने क्षेत्रा में इन पांचो विभागों से संबंधित कार्यालयों का सघन पर्यवेक्षण करें और कार्मिको की उपस्थिति सुनिश्चित रखें। उन्होंने कहा कि ग्रामसभा में पांचो विभागों के संबंधित कार्मिको को आवश्यक रूप से आमन्ति्रात कर उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करावें । यदि कोई कार्मिक ग्राम सभा में अनुपस्थित रहता है अथवा अपने कर्तव्य के प्रति उदासीनता बरता है तो कार्यवाही हेतु उच्च अधिकारी को सूचना देवें ।
दक्ष प्रशिक्षकों ने दी जानकारी
दक्ष प्रशिक्षक सरोज थानवी ने महिला अधिकारिता एवं बाल विकास विभाग के हस्तांरित कार्य व कर्मी एवं पंचायतीराज संस्थाओं की भूमिका के संबंध में वार्ता प्रस्तुत की । स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि मोहम्मद फारूख ने स्वास्थ्य विभाग के हस्तारित कार्य व कर्मी एवं पंचायती राज संस्थाओं की भूमिका विषयक वार्ता प्रस्तुत की । कार्याशाला में देवकिशन चारण अवर उप जिला शिक्षा अधिकारीे ने प्रांरभिक शिक्षा विभाग हस्तान्तरित कार्य व कर्मी एवं पंचयतीराज संस्थाओं की भूमिका के बारे में बताते हुए नि:शुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 पर प्रकाश डाला।
शिक्षा की अलख जगाने में करें सहयोग
उन्होने साक्षर भारत कार्यक्रम में पंचायतीराज प्रतिनिधियों की भूमिका के बारे में बताते हुए सरपंचों से आहवान किया कि प्रवेशोत्सव में सकि्रय सहयोग दे कर इसे सफल बनावें। विजय बलाणी के सफल संचालन में आयोजित कार्यशाला के विभिन्न सत्राों में जयश्री आचार्य ने सहयोग दिया पंचायत प्रसार अधिकारी गिरधारी राम ने विभिन्न सत्राों का समन्वयन करते हुए उपस्थित संभागियो का आभार व्यक्त किया।
सरपंचों को दी नवीन प्रावधानों की जानकारी
जैसलमेर,
इंदिरागांधी पंचायतीराज संस्थान जयपुर के निेर्देशानुसार पंचायती समिति सम क्षेत्रा के सरपंचों एवं ग्रामसेवकों का तीन दिवसीय संयुक्त रिफ्रेशर प्रशिक्षण मंगलवार को प्रारंभ हुआ। विकास अधिकारी रामनिवास बाबल ने संभागियों को सम्बोधित करते हुए पंचायतीराज विभाग को हस्तांतरित पांच विभागों के अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने सरंपचों से आग्रह किया हैं कि वे इन पांच विभागों की गतिविधियों की प्रभावी मॉनेटरिंग करें एवं विभाग के कार्मिक नियमित रुप से उपस्थित रहे इसकी भी जाँच करते रहे। विकास अधिकारी बाबल ने पांच विभागों से संबंधित संचालित किए जाने वाले कार्यक्रमों का लाभ पहुंचाने में सरपंचों को सहयोग करने का आग्रह किया एवं कहा कि सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं से गरीब से गरीब व्यक्ति को लाभ पहुंचाने में सहयोग प्रदान करें। उन्होंने पांच विभाग के प्रतिनिधियों को निर्देश दिये कि वे पंचायतीराज के अधीन कार्य सुचारु रुप से संपादित करें।कार्यशाला में जिला साक्षरता एवं सत्त शिक्षाधिकारी मोहनलाल बारुपाल ने साक्षर भारत कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए सरपंचों से आग्रह किया हैं कि वे गांव में किसी व्यक्ति को निरक्षर नहीं रहने दें एवं इस कार्यक्रम से जोड़ कर लोगों को साक्षर बनाएँ। प्रशिक्षण में बाल विकास विभाग की महिला पर्यवेक्षक सुशीला भाटिया एवं मधुबाला ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की संभागियों को जानकारी दी एवं आग्रह किया कि वे आंगनवाड़ी केन्द्रों का समयसमय पर निरीक्षण कर पात्रा गर्भवती महिलाओं एवं बच्चो को पौष्टिक पौषाहार से लाभान्वित कराएं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। कार्यशाला में दक्ष प्रशिक्षकों ने पंचायतीराज विभाग को हस्तांतरित किए गए विभागों के क्रियाकलापों की जानकारी दी। प्रशिक्षण में सरपंचों व ग्रामसेवकों को राज्य सरकार से उपलब्ध करायी गयी प्रचार सामग्री वितरित की गई।




0 comments:
एक टिप्पणी भेजें