कारागार में विधिक सेवा क्लिनिक का उद्घाटन 

बाडमेर, 
राश्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों की पालना में विधिक सेवा क्लिनिक केन्द्रों के संचालन के संबंध में ताल्लुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष चन्द्रशोखर शर्मा एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जितेन्द्र सिंह गुलिया की उपस्थिति में स्थानीय जिला कारागार में विधिक सेवा क्लिनिक का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान करते हुए ताल्लुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान समय में प्रत्येक नागरिक को अपने अधिकारों एवं कर्तव्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए और सामाजिक बुराईयों से दूर रहते हुए सभ्य नागरिक बनना चाहिए। उन्होने जनपयोगी कानूनों के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी कराई गई। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जितेन्द्रसिंह गुलिया ने बालकों के संबंध होने वाले अपराधों व बाल श्रम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्तमान में बालकों के श्रम के साथ साथ उनका शोषण भी ब़ रहा है और प्रत्येक बालक आने वाले कल का अच्छा नागरिक बने इसलिए उनका शोषण नहीं करने की बात कही। 
विधिक सेवा क्लिनिक के संचालन हेतु पैरा लीगल वॉलीयेन्टर के रूप में अधिवक्ता जितेन्द्र दवे को मनोनीत किया गया, जो प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार एवं शुक्रवार को सायं 4 से 6 बजे के बीच नि:शुल्क विधिक परामशर प्रदान करेंगे। 

बागवानी विकास समिति की बैठक आयोजित 
बाडमेर, 
जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में मंगलवार को बागवानी विकास समिति/आत्मा योजना की बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने नेशनल होर्टिकल्चर मिशन 201213 के तहत विभिन्न योजनाओं के तहत आवंटित भौतिक एवं वितीय लक्ष्यों तथा उपलब्धियों पर विस्तार पूर्वक समीक्षा कर आवश्यक निर्देश प्रदान किए। इस मौके पर उप निदेशक कृशि (विस्तार) अमरसिंह ने बताया कि वितीय वशर 201213 में जिले में बेर और नीम्बू की उन्नत किस्म के लगभग 75 हजार पौधे 150 हैक्टेयर क्षेत्र में कृशकों को 75 प्रतिशत अनुदान पर वितरित किये जाएगें। उन्होने बताया कि वशार जल के संचयन हेतु 15 सामुदायिक जल होज एवं 10 एकल जल होजों के निर्माण हेतु लक्ष्य प्राप्त हुए है। उक्त जल होज हेतु क्रमशः 7.50 लाख रूपये अनुदान प्रति सामुदायिक जल स्त्रोत 1.40 लाख रूपये प्रति एकल जल स्त्रोत की अनुदान राशि कृशकों को वितरित की जाएगी। इसके अलावा लगभग 500 हैक्टेयर क्षेत्र में बूंदबूंद सिंचाई एवं 350 हैक्टेयर क्षेत्र में मिनी फव्वारा के लक्ष्य जिले को प्राप्त हुए है। बैठक में पशुपालन विभाग के उप निदेशक डॉ. बी.आर. जेदिया, सहायक निदेशक कृशि विस्तार बनवारी लाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 


जिला परिशद की बैठक 12 को 

बाडमेर, 
जिला परिशद की साधारण सभा की बैठक जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर की अध्यक्षता में 12 जुलाई को दोपहर 12.15 बजे आयोजित की जाएगी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल ने बताया कि जिला परिशद के सभा कक्ष में आयोजित होने वाली उक्त बैठक में गत बैठक की कार्यवाही विवरण के अनुमोदन के अलावा वशर 201213 के लिए मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास हेतु हुडकों द्वारा स्वीकृत ऋण का अनुमोदन, जिले में विद्युत, पेयजल, सडक एवं स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति पर चर्चा, जिला परिशद द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं पर चर्चा सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी। 

मेघवाल आज सिवाना क्षेत्र में जन अभियोग सुनेंगे 
बाडमेर, 
राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल 16 जुलाई तक जिले की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर लोगों के अभाव अभियोग सुनेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मेघवाल 11 तथा 12 जुलाई को सिवाना क्षेत्र में विभिन्न गांवों में भ्रमण कर लोगों के अभाव अभियोग सुनेंगे। वे 13 तथा 14 जुलाई को समदडी में जन सुनवाई करेंगे तथा 15 जुलाई को प्रातः 10 बजे समदडी से प्रस्थान कर प्रातः 11.00 बजे बालोतरा पहुंचेगे तथा मेघवाल समाज छात्रावास के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के बाद सायं 5.00 बजे पुनः समदडी पहुंचेगें। इसके पश्चात वे 16 जुलाई को प्रातः 8.00 बजे समदडी से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें। 

मेहलू में जिला कलेक्टर की रात्रि चौपाल बुधवार को 

बाडमेर, 
जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान द्वारा गुडामालानी तहसील के मेहलू ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन 11 जुलाई को किया जाएगा। चौपाल की समाप्ति के बाद जिला कलेक्टर द्वारा खुली जन सुनवाई भी की जाएगी। जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने बताया कि प्रत्येक चौपाल मे संबंधिंत ग्राम पंचायत के ग्रामीणों की समस्याओं तथा अभियोगों का मौके पर ही निस्तारण करने हेतु क्षेत्र के संबंधित जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सार्वजनिक निर्माण, पशु पालन, कृशि, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, रसद विभाग के अधिकारियों के साथ साथ संबंधित उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं पटवार मण्डल के सभी पटवारी तथा ग्राम सेवक आवश्यक रूप से उपस्थित होंगे। उन्होने बताया कि चौपाल में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, मौसमी बीमारियां, पशु चिकित्सा व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, रसद वितरण व्यवस्था, कार्मिकों की उपस्थिति, पोशाहार वितरण, विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्यो की गुणवता एवं कार्यरत श्रमिकों की उपस्थिति, समाज कल्याण विभाग की योजनाओं आदि पर प्रत्येक ग्रामवार चर्चा की जाएगी। उन्होने बताया कि 13 जुलाई को बाडमेर तहसील के ग्राम पंचायत राणीगांव, 20 जुलाई को शिव तहसील के देवका तथा 27 जुलाई को चौहटन तहसील के लीलसर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाएगा। 

संस्था प्रधानों की बैठक 12 को 
बाडमेर,
शहरी क्षेत्र बाडमेर के उच्च प्राथमिक विद्यालयों के समस्त संस्था प्रधानों की मासिक बैठक 12 जुलाई को प्रातः 10.00 बजे राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय संख्या 3 में आयोजित की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) पृथ्वीराज दवे ने बताया कि उक्त बैठक में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम वशर 201213, आरटीई प्रावधानान्तर्गत निजी विद्यालयों में नि:शुल्क प्रवेश, छात्रवृति एवं मिड डे मील योजना पर चर्चा की जाएगी। उन्होने समस्त संस्था प्रधानों को आवश्यक सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top