सैटेलाईट हॉस्पीटल में इनडोर सुविधा शीघ्र प्रारम्भ करायें : जिला कलक्टर
भरतपुर, 10 जुलाई। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने कहा है कि स्थानीय सैटेलाईट हॉस्पीटल में यथाशीघ्र मरीजों के लिये इनडोर सुविधा प्रारम्भ करायें और हॉस्पीटल के ड्रेनेज सिस्टम की आवश्यक मरम्मत करायें।
जिला कलक्टर मंगलवार को विभिन्न विभागों द्वारा कि्रयान्वित की जा रही प्रमुखप्रमुख योजनाओं की कि्रयान्विति की समीक्षा करते हुये संबोधित कर रहे थे। उन्होंने राजकीय चिकित्सा संस्थानों पर नि:शुल्क दवा वितरण योजनान्तर्गत जिन निर्धारित दवाओं की कमी है उनकी शीघ्र उपलब्धता सुनिश्चित करने और मौसमी बीमारियों को दृष्टिगत रखते हुये आवश्यक दवाऐं चिकित्सा संस्थानों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्यमंत्राी जननी शिशु सुरक्षा योजनान्तर्गत माताओं एवं शिशुओं को अधिकाधिक लाभ दिलाने , चिकित्सा संस्थान आवश्यक रूप से चौबीस घंटे खुले रखने एवं चिकित्सा संस्थानों में संस्थागत प्रसव को प्रोत्साहित करने के निर्देश देते हुये कहा कि जिन प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर अभी भी प्रसव नहीं कराये जा रहे हैं वहॉ के चिकित्सा प्रभारियों को चार्जशीट शीघ्र जारी कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने आरबीएम चिकित्सालय में अनाधिकृत संचालित कैन्टीन को हटाने की कार्रवाई करने के निर्देश भी दिये।
बैठक में जिला कलक्टर श्री गोयल ने पेयजल योजनाओं के लम्बित विद्युत कनेक्शन प्राथमिकता से जारी करने , पेयजल स्रोतों के नियमित शुद्धीकरण एवं पेयजल के अधिकाधिक नमूने संग्रहित कर जॉच कराने के निर्देश देते हुये कहा कि जहॉजहॉ सीवरेज आदि की लाईन डालने के कारण सडकें टूटी हैं उनकी मरम्मत साथसाथ कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि आमजन को न्यूनतम असुविधा हो। उन्होंने शहर के गॉधी पार्क सहित दो पार्कों को यथाशीघ्र नगर परिषद को हस्तान्तरित कराने के निर्देश भी दिये ताकि इनका रखरखाव सही तौर पर हो सके। उन्होंने निर्माणाधीन रीको रोड का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश देते हुये कहा कि समर्थन मूल्य पर गेंहूॅ खरीद का शेष भुगतान शीघ्र संबंधित कृषकों को करायें। जिला कलक्टर ने वर्षा ऋतु को देखते हुये कनवर्टस पर चेतावनी बोर्ड एवं आमजन की सुरक्षा की दृष्टि से लोहे की चैन लगवाने के निर्देश देते हुये कहा कि अतिवृष्टि की स्थिति में निचले क्षेत्रा के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रखने हेतु स्थल चयनित करें और निचले क्षेत्राों में भरने वाले पानी को यथाशीघ्र निकलवाने की व्यवस्था सुनिश्चित रखें। उन्होंने कलेक्ट्रेट के सामने स्थित कुण्ड पर पार्क विकसित करने हेतु शीघ्र टैण्डर लगाने एवं आरबीएम चिकित्सालय में डीप फ्रीजर का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश भी दिये। उन्होंने सभी विभागों से ऐसे आवश्यक कार्य जो विभागीय योजनाओं में संभव नहीं है अथवा बजट अभाव में जो कार्य अधूरे हैं उनके प्रस्ताव शीघ्र देने के निर्देश भी दिये ताकि उन्हें अनटाईड योजनान्तर्गत स्वीकृत कराया जा सके।
डांग क्षेत्रा विकास बोर्ड एवं पशुधन विकास बोर्ड अध्यक्ष 1213 को भरतपुर में
भरतपुर, 10 जुलाई ।
राज्य डांग क्षेत्राीय विकास बोर्ड के अध्यक्ष डॉ0 सत्यनारायण सिंह एवं राज्य पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री बृजेन्द्र सिंह सूपा दो दिवसीय दौरे पर 12 जुलाई को भरतपुर आयेंगे। निर्धारित कार्यक्रमानुसार डॉ0 सत्यनारायण सिंह एवं श्री बृजेन्द्र सिंह सूपा 12 जुलाई को कलेक्ट्रेट सभागार में दोपहर 12.30 बजे आयोजित होने वाली बैठक में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों , जिला प्रमुख एवं डांग क्षेत्रा की पंचायत समितियों के प्रधानों के साथ डांग क्षेत्रा के सर्वांगींण विकास के संबंध में विचार विमर्श करेंगे और रात्राी विश्राम पश्चात 13 जुलाई को जिला परिषद सभागार में जिला प्रमुख सहित डांग क्षेत्रा की पंचायत समितियों के प्रधान एवं सरपंचों व विकास अधिकारियों के साथ डांग विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे।
मतदाता सूचियों की प्रविष्ठियों की जॉच घर-घर जाकर प्रारम्भ
भरतपुर, 10 जुलाई। बीएलओ द्वारा घरघर जाकर मतदाता सूचियों की प्रविष्ठियों की जॉच एवं सत्यापन का गत 8 जुलाई से प्रारम्भ किया गया कार्य आगामी 5 अगस्त तक चलेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने बताया कि इस अवधि में बीएलओ द्वारा घर घर जाकर मतदाता सूचियों की प्रविष्ठियों की जॉच एवं सत्यापन के साथ ही गत 1 जनवरी 2012 को 18 वर्ष या उससे अधिक के पात्रा व्यक्तियों के नाम मतदाता सूचियों में जोडने हेतु फार्म संख्या 6 में आवेदन प्राप्त किये जायेंगे वहीं नाम हटाने हेतु फार्म संख्या 7 एवं प्रविष्ठियों में संशोधन हेतु भी आवेदन प्राप्त किये जायेंगे। बीएलओ द्वारा आगामी 1 जनवरी 2013 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले व्यक्तियों के नाम की सूची भी तैयार की जायेगी और बीएलओ द्वारा अपना समस्त रिकॉर्ड आगामी 7 अगस्त को संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी कार्यालय में जमा कराया जायेगा।
विश्व जनसंख्या दिवस पर अनेक कार्यक्रम
भरतपुर, 10 जुलाई। विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई को आयोजित किया जायेगा। अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी परिवार कल्याण ने बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस पर 11 जुलाई को नगर परिषद सभागार मे प्रातः 11 बजे कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इसी दिन सैटेलाईट हॉस्पीटल में विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष में स्वास्थ्य मेले का आयोजन भी किया जायेगा।
नये राशन कार्ड तैयार करने संबंधी कार्यशाला 12 को
भरतपुर,
नये कम्प्यूटरीकृत राशन कार्ड तैयार करने की प्रकि्रया के तहत 12 जुलाई को नगरपरिषद सभागार में कार्यशाला आयोजित की जायेगी। जिला रसद अधिकारी ने बताया कि 12 जुलाई को प्रातः 11 बजे आयोजित की जाने वाली इस कार्यशाला में नये राशन कार्ड तैयार करने संबंधी कार्यों की प्रगति की समीक्षा के साथ ही समयबद्ध राशन कार्ड तैयार करने की कार्ययोजना पर विचार किया जायेगा।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें