थार में बुदाबादी से मानसून का आगाज ..
बाड़मेर
मगलवार की रोज जिले में कहीं जगह हल्की फुहार पड़ी तो कहीं छिनभर बादल छाए रहे। बाड़मेर शहर सहित कई इलाकों में बुदाबादी हुई जिससे मोसम सुहाना हो गया और लोगो को गर्मी से कुछ राहत मिलीहालांकि पिछले कुछ दिनों से राजस्थान में बारिश का दौर शुरू हुआ है लकिन बाड़मेर में दिनभर बादल छाए रहे और करीबन दो बजे हलकी बुदाबदी शुरू हुई
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें