दारा सिंह की हालत बेहद नाजुक
मुम्बई।
जीवन रक्षक उपकरणों पर रखे गए पूर्व पहलवान और फिल्म अभिनेता दारा सिंह (84) की तबियत में कोई सुधार नहीं हुआ है। कोकिलाबेन धीरूभाई अम्बानी अस्पताल में उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों के मुताबिक उनकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।
1952 में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और वतन से दूर, दादा, रूस्तम-ए-बगदाद, शेर दिल, सिकंदर -ए-आजम, राका, मेरा नाम जोकर, मर्द और धरम-करम जैसी कई फिल्मों में काम किया है।1980 के दशक में आए टीवी धारावाहिक रामायण में उन्होंने हनुमान की भूमिका निभाई थी, जिसे काफी सराहा गया था।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें