नहीं लगा एक करोड़ की डकैती का सुराग 
जयपुर।
city newsअम्बाबाड़ी में ज्वैलर बजरंगलाल सोनी के यहां डकैती के मामले में पुलिस टीम को अब तक कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला है। पुलिस संभावित गिरोह के आधार पर डकैतों तक पहुंचने के प्रयास कर रही है। पड़ताल के लिए पुलिस टीम ने घायलों के गुरूवार को भी बयान लिए, जिसमें एक कर्मचारी के विरोधाभासी बयान से पुलिस उस पर संदेह भी जता रही है। उधर घटना को लेकर व्यापारी वर्ग में आक्रोश है। व्यापारियों ने बैठक के बाद पुलिस कमिश्नर बीएल सोनी को ज्ञापन भी दिया।
एडि. डीसीपी अनिल टांक सहित अन्य पुलिस अघिकारियों ने घायल प्रीति सोनी, शुभकरण सोनी व अमरदीप सोनी के अलग-अलग बयान लिए। बयान में अमरदीप ने बताया कि वारदात वाले दिन सुबह एक महिला दुकान पर आई थी। महिला बिछियां देखने के बाद चली गई। प्रीति को शक हुआ कि महिला कुछ चुरा ले गई। वह सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देख रही थी। उसे ठीक से कैमरा संचालन करना नहीं आता था, उसने प्रीति को रिमोट से छेड़छाड़ करने से मना भी किया था। वहीं प्रीति का कहना था कि अमरदीप ने कैमरा बंद करने के लिए कहा था।
उधर शुभकरण ने बताया कि डकैतों ने वारदात से पहले प्रीति से पूछा कि दुकान का बीमा है या नहीं। वे प्रीति को सबसे पहले अंदर ले गए, फिर अमरदीप और अंत में उसको ले गए। बेहोश होने के बाद उसके सीने के बगल में चाकू घोंपा, इसका उसे पता नहीं। पुलिस ने अस्पताल में कुछ संदिग्ध लोगों के फोटो भी दिखाए, लेकिन वे डकैतों से मिलते जुलते नहीं थे।
इंजेक्शन लगाने वाले गिरोह की पड़ताल
स्टेट क्राइमरिकॉर्ड ब्यूरो व नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो से देश में इंजेक्शन लगाकर वारदात करने वाले गिरोह की जानकारी मांगी है। अन्य गिरोह की भी पड़ताल जारी है।
आज बन्द रहेंगे सर्राफा प्रतिष्ठान
सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी के मंत्री कैलाश मित्तल ने बताया कि घटना के विरोध में शुक्रवार को सर्राफा प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। समस्त सर्राफा व्यवसायी माणक चौक चौपड़ पर प्रात: 11 बजे एकत्र होंगे और प्रदर्शन करेंगे। बैठक का संचालन सतीश खाटूवाला व मुकेश सौगानी ने किया।
तीनों घायलों के बयान मिलते जुलते आए हैं। पुलिस राजस्थान सहित देश में इस तरह की वारदात कहां-कहां हुई, इसका गत दस साल का रिकॉर्ड खंगाल रही है।
गिर्राज मीणा, एडि. सीपी, जयपुर

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top