भोले की भक्तों के बना डाले एमएमएस
बालटाल।
अमरनाथ यात्रा में शामिल एक महिला श्रद्धालु का अस्थाई बाथरूम में नहाते समय एमएमएस बनाने का मामला सामने आया है। एमएमएस उस समय बनाया गया जब महिला यात्रा मार्ग पर एक लंगर समिति के बाथरूम में कपड़े बदल रही थी। महिला ने इस बारे में बालटाल पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में दो सेवादारों को हिरासत में ले लिया है तथा एक अन्य फरार हो गया। हिरासत में लिए गए आरोपियों से 20 एमएमएस बरामद किए गए हैं।घटना 11 जुलाई की है, पंजाब के जालंधर की एक महिला ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि बालटाल में वह हेलीपैड के करीब एक लंगर में गई थी। लंगर जालंधर की एक लंगर समिति अमरनाथ ख्बी ट्रस्ट का है। वह जब लंगर स्थल पर टीन शैड के बने बाथरूम में कपड़े बदल रही थी तो उसे बाहर कुछ आवाज सुनाई पड़ी। ध्यान से सुना तो कुछ लोग करीब ही खड़े थे। इसी दौरान बाथरूम के टीन शैड पर नजर पड़ी। टीन शेड में छोटा छेद बना हुआ था जिसमें से कोई भीतर झांक रहा था। शोर मचाया तो बाहर खड़े लोग भागे। भागने वालों में से एक के हाथ में मोबाइल था।
महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए लंगर के दो सेवादारों को हिरासत में ले लिया तथा उना एक अन्य साथी भाग निकला।पूछताछ में आरोपियों ने एमएमएस बनाए जाने की बात कबूल की। आरोपियों के कब्जे से बरामद 20 एमएमएस में से एक एमएमएस उस महिला का भी निकला। उधर, महिला का यह भी आरोप है कि अब लंगर समिति के प्रमुख उसे मामला वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। तीसरा फरार हो गया आरोपी लंगर समिति में से ही किसी एक का रिश्तेदार बताया जा रहा है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें