ओमपुरी ने पत्रकारों को कहा 'कम्बख्त' 
जयपुर। 
ompuri on journalistमशहूर फिल्म अभिनेता ओमपुरी ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। जयपुर में एक कार्यशाला के दौरान ओमपुरी अपना आपा खो बैठे और उन्होंने पत्रकारों को 'कम्बख्त जर्नलिस्ट' कहा। ओमपुरी ने यह शब्दावली उस वक्त इस्तेमाल की जब उनके एक प्रशंसक ने पूछा कि आपने सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे को अनपढ़ क्यों कहा था? इस पर ओमपुरी ने कहा कि बेटा तुम मुझसे बाद में मिलना क्योंकि यहां कम्बख्त 
जर्नलिस्ट यहां बैठे हुए हैं। 
ओमपुरी के इस बयान को लेकर पत्रकारों में जबरदस्त रोष है। कुछ पत्रकार संगठनों ने ओमपुरी के बयान की आलोचना करते हुए उनसे माफी मांगने को कहा है। पत्रकार संगठनों ने कहा है कि अगर ओमपुरी ने माफी नहीं मांगी तो उनके खिलाफ राष्ट्रव्यापी आंदोलन चलाया जाएगा। ओमपुरी डर्टी पोलिटिक्स की शूटिंग के लिए जयपुर आए हुए हैं। 
ऎसा पहली बार नहीं है जब ओमपुरी ने विवादित बयान दिया है। इससे पहले दिल्ली के रामलीला मैदान में जब अन्ना हजारे का आंदोलन चल रहा था तो उन्होंने मंच से सांसदों को गंवार कहा था। जब उनको नोटिस भेजा गया तो माफी मांग ली।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top