दिसम्बर में होगी सैफीना की शादी
मुंबई।
बी टाउन की मोस्ट अवेटिड करीना कपूर और सैफ अली खान की शादी को लेकर रोज नई-नई खबरें आ रही है। लगता है सैफीना की शादी को लेकर फैंस को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। सैफ ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि शादी दिसम्बर में की जाएगी। साथ ही कहा शादी लंदन में तो बिल्कुल भी नहीं की जाएगी।
मालूम हो कि सोमवार को खबरें आई थी जिसमें कहा जा रहा था कि सैफीना की शादी इंडिया में नही लंदन में होगी। हालांकी अभी शादी की डेट फिक्स नहीं है। सैफ ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि शादी की तारीख अभी तय नहीं है। यह पूछे जाने पर कि शादी हिंदू रिवाजों से होगी या मुसलमानी, तो सैफ ने इसे नीजी मामला कहते हुए टाल दिया।
गौरतलब है कि कुछ समय पहले सैफ की मां शर्मिला टैगोर ने कहा था कि करीना और सैफ की शादी 16 अक्टूबर को होगी। वहीं बहन सोहा ने भी एक सोशल नेटवर्किग के जारिए लोगों को बताया था कि शादी अक्टूबर में कंर्फम हैं लेकिन अब सोहा से पूछे जाने पर उन्होनें नो कम्मेंटस कह कर बात को टाल दिया। वहीं करीना के स्पोक्स पर्सन का कहना है कि जब भी शादी की डेट और वेन्यू फिक्स होगी पूरी दुनिया को खबर हो जाएगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें