पीएम के घर पर अन्ना समर्थकों का हंगामा 
नई दिल्ली। 
भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चला रहे अन्ना हजारे के समर्थक शनिवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आवास के बाहर एकत्रित होकर हंगमा करने लगे। अन्ना समर्थक हाथ में कोयला लिए हुए थे। अन्ना समर्थक उन मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे जिनके खिलाफ टीम अन्ना की ओर से भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए थे। अन्ना समर्थकों का कहना था कि अरविंद केजरीवाल को अनशन पर बैठे हुए तीन दिन हो गए हैं लेकिन अभी तक सरकार ने बातचीत का कोई प्रस्ताव नहीं दिया है। जिस वक्त अन्ना समर्थक हंगमा कर रहे थे उस समय प्रधानमंत्री असम के दौरे पर थे। हंगामे को देखते हुए प्रधानमंत्री के आवास पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top