डॉक्टरों पर किडनी निकालने का आरोप 
जयपुर। 
smsदौसा जिले के एक व्यक्ति ने सवाई मानसिंह अस्पताल के प्लास्टिक सर्जरी विभाग के चिकित्सक पर उसके बेटे की अंगुली के ऑपरेशन के दौरान किडनी निकालने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीडित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले के अनुसंधान अघिकारी भारत सिंह ने बताया कि दौसा जिले के महुआ निवासी रामू कश्यप ने मामला दर्ज कराया है कि 8 जून को वह अपने बेटे गौरव को अंगुली में चोट लगने पर एसएमएस अस्पताल लाया था। जहां उसे प्लास्टिक सर्जरी विभाग में भर्ती किया गया और अगले दिन ऑपरेशन किया गया। रामू के मुताबिक ऑपरेशन के बाद देखा कि बच्चे गौरव के पेट व पीठ का भी ऑपरेशन किया गया है। बाद में उसके बेटे को गुपचुप जेकेलोन अस्पताल में भर्ती कर दिया जहां 13 जून को उसकी मौत हो गई। जबकि जेकेलोन अस्पताल के चिकित्सक यह कहते रहे कि गौरव का उपचार चल रहा है और उसकी हालत ठीक है। रामू का आरोप है कि चिकित्सकों ने उसके बच्चे की किडनी निकाल ली। उधर मामले में जिस चिकित्सक पर आरोप लगाए गए है उनका कहना है कि सभी आरोप निराधार हैं। जांच में सब कुछ साफ हो जाएगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top