डॉक्टरों पर किडनी निकालने का आरोप
जयपुर।
दौसा जिले के एक व्यक्ति ने सवाई मानसिंह अस्पताल के प्लास्टिक सर्जरी विभाग के चिकित्सक पर उसके बेटे की अंगुली के ऑपरेशन के दौरान किडनी निकालने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीडित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले के अनुसंधान अघिकारी भारत सिंह ने बताया कि दौसा जिले के महुआ निवासी रामू कश्यप ने मामला दर्ज कराया है कि 8 जून को वह अपने बेटे गौरव को अंगुली में चोट लगने पर एसएमएस अस्पताल लाया था। जहां उसे प्लास्टिक सर्जरी विभाग में भर्ती किया गया और अगले दिन ऑपरेशन किया गया। रामू के मुताबिक ऑपरेशन के बाद देखा कि बच्चे गौरव के पेट व पीठ का भी ऑपरेशन किया गया है। बाद में उसके बेटे को गुपचुप जेकेलोन अस्पताल में भर्ती कर दिया जहां 13 जून को उसकी मौत हो गई। जबकि जेकेलोन अस्पताल के चिकित्सक यह कहते रहे कि गौरव का उपचार चल रहा है और उसकी हालत ठीक है। रामू का आरोप है कि चिकित्सकों ने उसके बच्चे की किडनी निकाल ली। उधर मामले में जिस चिकित्सक पर आरोप लगाए गए है उनका कहना है कि सभी आरोप निराधार हैं। जांच में सब कुछ साफ हो जाएगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें