एमबीसी गर्ल्स कॉलेज में आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में हुनर दिखाया
बालिकाएं घोषित हुई प्रतिभाएं, कल होंगी पुरस्कृत
जनसंख्या पखवाड़ा प्रतियोगिता के परिणामों में बेटियों ने मारी बाजी, 44 विजेताओं में से 34 बालिकाएं
बाडमेर।
जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिश्नोई ने बताया कि पखवाड़े के तहत राजकीय नर्सिंग प्रिशक्षण केंद्र, सावी नर्सिंग प्रिशक्षण केंद्र एवं एमबीसी गल्र्स कॉलेज में भाषण, निबंध, पोस्टर व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिनमें भाषण प्रतियोगिता में राजकीय नर्सिंग प्रिशक्षण केंद्र की परमेश्वरी प्रथम, दिलीप पालीवाल द्वितीय व लक्ष्मी हेमराज तृतीय और सावी नर्सिंग प्रिशक्षण केंद्र में सुरभी माथुर प्रथम, कविता द्वितीय एवं निर्मला तृतीय स्थान पर रहीं। निबंध प्रतियोगिता में राजकीय केंद्र की सुमनआर प्रथम, यशवंती द्वितीय व अनिताबी तृतीय और सावी केंद्र में ओमप्रकाश सोनी प्रथम, रेखा द्वितीय व देवीलाल बिश्नोई तृतीय तथा एमबीसी गल्र्स कॉलेज में कंचन राठौड़ प्रथम, हेमलता शर्मा द्वितीय व चंद्रा कंवर तृतीय स्थान पर रहीं। पोस्टर स्पर्द्धा में राजकीय केंद्र में विमल गौड़ प्रथम, हनुमानाराम द्वितीय व अशोक चौहान तृतीय तथा सावी केंद्र रश्मी चौधरी प्रथम, मेघा गर्ग द्वितीय व खुशहाल देवपाल तृतीय और एमबीसी गल्र्स कॉलेज में किरण डाउकिया प्रथम, निशा द्वितीय व नेहा दानानी तृतीय स्थान पर रहीं। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में एकएक गु्रप में दोदो प्रतिभागी थे। इस तरह राजकीय नर्सिंग केंद्र में रीटा चौधरी व मांगाराम प्रथम, सुशीला व मीनू मीणा द्वितीय एवं दिलीप पालीवाल व बाबूबाल तृतीय और सावी नर्सिंग केंद्र में रक्षा शर्मा व कौशल्या प्रथम, रूपां बेनीवाल व निर्मला द्वितीय एवं कविता व जनमा तृतीय स्थान पर रहीं। इसी तरह एमबीसी गल्र्स कॉलेज में नेहा व रवीना और पंकज व कृतिका संयुक्त रूप से प्रथम, नीशा अशोक व नीशा द्वितीय तथा दिव्या व पवनी तृतीय स्थान पर रहीं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें