प्रोपर्टी डीलर की गोली मार कर हत्या
भिवाड़ी।
औद्योगिक नगरी में अपराधों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। सोमवार रात को अज्ञात बदताशों ने कस्बे के सेक्टर आठ निवासी एक प्रोपर्टी डीलर की गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार मूलत: नोएडा के गौतम बुद्ध नगर (उत्तर प्रदेश) निवासी नरेन्द्र कुमार उर्फ एनडी (35) पुत्र चन्द्रपाल हाल निवासी भिवाड़ी के यूआईटी सेक्टर आठ भिवाड़ी में प्रोपर्टी व्यवसाय करता था। सोमवार रात को एनडी अपनी कार को पार्किग करने के लिए अपने मकान से बाहर निकले। इसी दौरान अज्ञात लोगों ने उसके ऊपर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। फायरिंग करने के बाद बदमाश फरार हो गए।गोली एनडी के चेहरे पर लगी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर प्रशिक्षु आईपीएस विनीतराठौड़ पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और बदमाशों की तलाश की। पुलिस को वारदात स्थल से कुछ दूरी पर एक झाड़ी के पास एक देशी रिवॉल्वर व पांच कारतूस मिले, जिन्हें जब्त कर लिया गया। भिवाड़ी के सदर पुलिस थाने में वारदात की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराया। मृतक के दो लड़की व एक लड़का है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें