अखिलेश ने वापस छीन लिया "तोहफा" 
लखनऊ।
फजीहत के चलते प्रदेश के नौजवान मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को महज 24 घंटे के भीतर ही विधायकों को अपने फंड से 20 लाख रूपए तक की कार खरीदने की छूट का तोहफा वापस ले लेना पड़ा है। इससे पहले भी सरकार को नोएडा और गाजियाबाद में शाम 7 बजे तक बाजार बंद करने वाले आदेश पर किरकिरी झेलनी पड़ी थी। 
विधायक कोष से 20 लाख रूपए की कार खरीदने की छूट पर सरकार आलोचना से घिर गई। अपने फैसले का उल्टा असर पड़ते देख आखिरकार बुधवार को सरकार ने अपना यह फैसला वापस ले लिया। सरकार के इस फैसले का भाजपा, कांग्रेस व बसपा समेत कई अन्य पार्टियों के विधायकों ने कड़ा विरोध करते हुए कहा था कि उन्हें मुफ्त की कार नहीं चाहिए। सरकार के पास जनता का पैसा होता है उसे सिर्फ विकास के कामों पर ही खर्ज किया जाना चाहिए।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top