छात्रों-पुलिस में झड़प, लाठीचार्ज
जयपुर।
राजस्थान विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से राजस्थान कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी के पुन: प्रवेश पर रोक लगाने से छात्र राजनीति गरमा गई। गुस्साए छात्रों ने बुधवार को राजस्थान कॉलेज बंद कराकर हंगामा किया। कॉलेज प्रशासन से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर छात्र विवि पहुंचे और मुख्यद्वार बंद कर दिया। पुलिस ने मुख्यद्वार खुलवाने की कोशिश की, लेकिन छात्र नहीं मानें। इस पर पुलिस व छात्रों में झड़प हो गई। बाद में पुलिस ने लाठियां बरसाते हुए छात्रों को खदेड़ा।इससे मुख्यद्वार और जेएलएन मार्ग पर भगदड़ मच गई। कई छात्र वाहनों से टकराते हुए बचे। पुलिस दो दर्जन से अघिक छात्र नेताओं को गिरफ्तार कर पहले बजाज नगर फिर मालवीय नगर थाने ले गई। इससे पूर्व बजाज नगर थाने में गिरफ्तार छात्रों की जानकारी लेने गए दूसरे छात्रों पर भी पुलिस ने डंडे बरसाए। इस दौरान एनएसयूआई जिला अध्यक्ष विद्याधर मील सहित कई छात्र चोटिल हो गए। इधर, विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर एनएसयूआई का धरना जारी है।छात्रों का आरोप है कि पुलिस ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज किया। राज. विवि की ओर से जारी बीए के विभिन्न ऑनर्स पाठ्यक्रमों में राजस्थान कॉलेज के करीब 80 प्रतिशत छात्र फेल हो गए। छात्रों ने तीन दिन पहले प्रदर्शन कर कुलपति सचिवालय में ज्ञापन सौंपा था। इससे नाराज विवि प्रशासन ने कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष के पुन: प्रवेश पर रोक लगा दी थी।
पुलिस पर भेदभाव का आरोप
राजस्थान कॉलेज में मंगलवार को एक छात्र से मारपीट के मामले में छात्रों ने पुलिस पर भेदभाव का आरोप लगाया। पीडित पवन चौधरी ने बताया कि वह मारपीट की शिकायत दर्ज कराने गया तो गांधीनगर थानाघिकारी ने उसे ही धमकाकर भगा दिया। मारपीट में शामिल आरोपी छात्रों को छोड़ दिया गया। छात्रों ने चेताया अगर पुलिस ने दोषी छात्रों पर कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन छेड़ा जाएगा।
शराब पार्टी पर माफी, ज्ञापन पर सजा
छात्रों का कहना है कि पिछले दिनों महाराजा कॉलेज में छात्रसंघ अध्यक्ष कार्यालय में पुलिस ने अध्यक्ष सहित अन्य छात्रों को शराब पार्टी करते पकड़ा था, लेकिन विवि प्रशासन ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। वहीं, दूसरी तरफ छात्रों की मांग उठाने और कुलपति को ज्ञापन देने वाले राजस्थान कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष को प्रवेश से वंचित कर दिया गया।
जीप में मिले डंडे
राजस्थान कॉलेज में प्रदर्शन के लिए 25 से अघिक गाडियों में छात्र आए। लाठीचार्ज के दौरान पुलिस ने एक जीप की तलाशी ली तो उसमें कई लाठियां मिलीं। जीप लाने वाले छात्र पवन चौधरी ने बताया कि बुधवार को उस पर कई छात्रों ने हमला किया था। उसे आशंका थी कि बुधवार को भी हमला हो सकता है। जीप में रखे डंडे खुद की सुरक्षा के लिए थी।
ये हुए गिरफ्तार
गांधीनगर थाना पुलिस ने गणेश चौधरी, रवि, सत्यनारायण, राजेन्द्र चौधरी, सत्यवीर एवं महेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया है। उधर राजस्थान कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य विपिन तायल की प्राथमिकी पर विमल, सुरेन्द्र, राहुल एवं कान्हाराम को गिरफ्तार किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें