भरतपुर, 11 वार्ड पंच निर्विरोध निर्वाचित
दो वार्ड पंच , एक सरपंच व पार्षद के लिये मतदान शुक्रवार को
भरतपुर ,
जिले में सरपंच एवं वार्ड पंचों के रिक्त पदों के होने वाले उपचुनावों के लिये गुरूवार को 11 वार्ड पंच निर्विरोध निर्वाचित किये गये हैं जबकि दो वार्ड पंच व एक सरपंच पद के लिये मतदान 20 जुलाई शुक्रवार को प्रातः 7 से सांय 5 बजे तक होगा। इसी दिन नगरपालिका वैर के वार्ड 4 के पार्षद पद के उप चुनाव के लिये मतदान होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने बताया कि निर्विरोध निर्वाचित वार्ड पचों में पंचायत समिति कामां की ग्राम पंचायत पाई के वार्ड संख्या 11 से मजीज पुत्रा अब्दुल्ला मेव, पंचायत समिति डीग की ग्राम पंचायत जाटोली थून के वार्ड संख्या 1 से मुकेश पुत्रा प्रताप सिंह जाट , बन्धा चौथ के वार्ड संख्या 6 से श्रीमती गीता पत्नि नंदकिशोर जाटव, श्योरावली के वार्ड संख्या 9 से ऊषा पत्नि जगदीश जाटव, पंचायत समिति सेवर की ग्राम पंचायत जघीना के वार्ड संख्या 23 से बिल्लू पुत्रा सामल जाट, घुस्यारी के वार्ड संख्या 9 से देशराज पुत्रा अर्जुन सिंह ठाकुर, पंचायत समिति रूपवास की ग्राम पंचायत मुेरा की वार्ड संख्या 5 से कारे पुत्रा चिरन्जी लाल जाटव, पंचायत समिति बयाना की ग्राम पंचायत धाधरैन के वार्ड संख्या 4 से अमृत लाल पुत्रा भगवत प्रसाद मीणा, ग्राम पंचायत खरेरी के वार्ड संख्या 8 से बिज्जो पत्नि पूरन सिंह गुर्जर , ग्राम पंचायत पाली डांग की वार्ड संख्या 7 से फूलसिंह पुत्रा झम्मन कहार , पंचायत समिति नदबई की ग्राम पंचायत लखनपुर के वार्ड संख्या 1 से रतिराम पुत्रा तोताराम को वार्ड पंच निर्विरोध निर्वाचित किया गया है। उन्होंने बताया कि जिन वार्ड पंच एवं सरपंच पद के लिये एक से अधिक नामांकन पत्रा भरे गये हैं वहॉ उपचुनाव के लिये मतदान शुक्रवार 20 जुलाई को होगा जिनमें पंचायत समिति रूपवास की ग्राम पंचायत रूदावल के वार्ड संख्या 8 से रणजीत सिंह पुत्रा विजय सिंह , राजेश शर्मा पुत्रा जगदीश प्रसाद शर्मा व सुभाष कटारा पुत्रा बाबूलाल कटारा , पंचायत समिति बयाना की ग्राम पंचायत समोगर के वार्ड संख्या 1 से जगन पुत्रा मोहर सिंह गुर्जर व रमेश पुत्रा किशन गुर्जर उम्मीदवार हैं जबकि पंचायत समिति बयाना की ग्राम पंचायत बरखेडा में सरपंच पद के लिये रामचरन पुत्रा मोहन लाल जाटव , राकेश कुमार पुत्रा पूरन चन्द खटीक व चन्दन सिंह पुत्रा भदई राम ने नामांकन पत्रा भरे हैं। पंचायत समिति बयाना की ग्राम पंचायत धाधरैन में उपसरपंच पद का चुनाव 21 जुलाई को होगा।
डांग बोर्ड के अध्यक्ष ने पशुपालन महाविद्यालय का किया अवलोकन
भरतपुर , 19 जुलाई।
राजस्थान डांग विकास बोर्ड के अध्यक्ष डॉ0 सत्यनारायण सिंह ने गुरूवार को महात्मा गॉधी वेटनरी कॉलेज का अवलोकन किया और महाविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी ली। डॉ0 सत्यनारायण सिंह ने वेटनरी कॉलेज के ट्रस्ट के अध्यक्ष बी डी गुप्ता , अधिष्ठाता डॉ0 एस के पुरोहित एवं महाविद्यालय के प्रोफेसर्स के साथ बैठक आयोजित कर महाविद्यालय का तकनिकी उपयोग, पशुधन विकास में सहयोग आदि पर विस्तार से चर्चा की । उन्होंने सुझाव दिया कि महाविद्यालय की आयोजित बैठक में पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह सूपा , सांसद रतन सिंह व विश्वविद्यालय के अधिकारियों को आमंत्रित कर डांग क्षेत्रा के पशुधन विकास के संबंध में प्रभावी योजना बनाई जाये।
अग्नि पीडित परिवारों को 53 हजार की सहायता स्वीकृत
भरतपुर, 19 जुलाई। तहसीलदार रूपवास व नगर के प्रस्तावानुसार अग्निकांड से प्रभावित 12 परिवारों को 53 हजार 700 रूपये की सहायता राशि दी गई है। जिला कलक्टर (सहायता) श्री गौरव गोयल ने बताया कि तहसील रूपवास के ग्राम नंगला नाई मजरा दौरदा की श्रीमती सुशीला पत्नि रमेश नाई इसी गॉव के तोरन , केशव, राजेन्द्र , नेता, बबलू , दामोदर, व गोविन्दा पुत्रा रमेश नाई के पीडित परिवारों को 52005200 रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की है। इसी तरह तहसील नगर के गॉव बेरू के किशोरी एवं फतेहपुर कलां के इस्माईल को 25002500 रूपये एवं गॉव जैसरा के दिनेश को 1900 रूपये व पथरोडा के तेजीराम को 5200 रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
मतदाता सूचियों के सत्यापन के लिये अभियान जारी
भरतपुर, 19 जुलाई।
मतदाता सूची की प्रविष्ठियों एवं मतदाताओं का सत्यापन करने हेतु जिले में एक अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत बीएलओ घरघर जाकर सूची की जॉच करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने कहा कि बीएलओ कार्य के दौरान अपने अपने क्षेत्रा में किसी प्रमुख प्रतिष्ठित व्यक्ति के घर सर्वे संबंधी कार्य के लिये जायें तो इसका समाचार आवश्यक रूप से जारी करें जिससे आम नागरिकों में इस कार्य के प्रति जागरूकता एवं उत्साह पैदा हो सके।
वृक्षारोपण कार्यक्रम का किया शुभारम्भ
भरतपुर , 19 जुलाई।
हरियाली अमावस्या के अवसर पर दी भरतपुर अरबन कॉपरेटिव बैंक परिसर में गुरूवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ नगर परिषद आयुक्त श्री राजनारायण शर्मा द्वारा पौधे लगाकर किया गया।
समारोह में विशिष्ठ अतिथि श्री गिरधारी तिवारी , पार्षद कामरेड नत्थीलाल , नगेन्द्र भारद्वाज , अशोक लवानियां एवं मोनू गुलपाडिया उपस्थित थे। समारोह की अध्यक्षता बैंक के अध्यक्ष श्री उमाशंकर द्वारा की गई । इस अवसर पर बैंक के पूर्व अध्यक्ष निरंजन सिंह लवानिया, उपाध्यक्ष विष्णु लोहिया आदि मौजूद रहे तथा संचालक मण्डल के सदस्य मनोज तिवारी ,हजारी लाल , देवेन्द्र भारद्वाज, अनिल तनेजा, प्रकाश बंसल आदि उपस्थित थे।
25 गैस सिलेण्डरों को किया जप्त
घरेलू सिलेण्डरों के दुरूपयोगकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू
भरतपुर, 19 जुलाई। जिला रसद कार्यालय के प्रर्वतन अधिकारी श्री बनवारी लाल मीणा के नेतृत्व में बनी टीम ने गुरूवार को शहर के पॉच स्थानों से घरेलू सिलेण्डरों के व्यवसायिक उपयोग करते 25 सिलेण्डरों को जप्त किया है। जिनके खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
टीम ने नई मण्डी , अटलबन्द, हीरादास, लक्ष्मण मंदिर एवं रेल्वे स्टेशन क्षेत्रा के मिष्ठान भण्डारों एवं कॉफी हाउसों पर की गई कार्रवाई के दौरान 25 घरेलू सिलेण्डरों को जप्त किया ,जिनका उपयोग व्यवसायिक कार्यों में किया जा रहा था। जप्त सिलेण्डरों को सुरक्षा की दृष्टि से सूरज गैस ऐजेन्सी को सुपुर्द कर दिया गया और संबंधित प्रतिष्ठानों के मालिकों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। इस दल में प्रर्वतन निरीक्षक अर्पित अग्रवाल , गजेन्द्र बाबू शर्मा एवं अशोक कुमार योगी शामिल थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें