जैसलमेर का 857 वाँ स्थापना दिवस 30 जुलाई को समारोहपूर्वक मनाया जाएगा
जैसलमेर,
जैसलमेर का 857 वाँ स्थापना दिवस श्रावण शुक्ला द्वादशी , 30 जुलाई, 2012 सोमवार को श्री गिरधर स्मारक धमार्थ ट्रस्ट के तत्वावधान में समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। स्वर्ण नगरी के नाम से सुख्यित इस पर्यटन नगरी की स्थापना विक्रम संवत 1212 में श्रावण शुक्ला द्वादशी को जैसलमेर के संस्थापक महारावल जैसलदेव द्वारा की गई थी। निजी सचिव, मुख्य ट्रस्टी जैसलमेर फोर्ट पेलेस म्यूज्यिम एवं हेरीटेज सेन्टर डॉ. रघुवीरसिंह भाटी ने बताया कि हर वर्ष की भांति मनाए जाने वाले जैसलमेर स्थापना दिवस की तरह इस बार भी स्थापना दिवस पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन रखा गया है। उन्होंने बताया कि 30 जुलाई को स्थापना दिवस के अवसर पर प्रातःकाल में दुर्ग राज प्रासाद जैसलमेर में प्रातः मां स्वांगीय जी का पूजन होगा। उसके बाद स्वांगीया चौक में गायत्राीयज्ञ होगा एवं उसके उपरांत ध्वजारोहण होगा। इस अवसर पर महारावल जैसल पूजन का कार्यक्रम होगा। प्रातः में चित्राकला प्रतियोगिता आयोजित कराई जाएगी जिसका शीर्षक ’’ जैसलमेर के वन्य पशु पक्षी ’’ होगा। इस अवसर पर पत्रावाचन प्रतियोगिता भी रखी गई है जिसका शीर्षक ’’ आपकी सौच में कल का जैसलमेर ’’ होगा।
डॉ. भाटी ने बताया कि सायंकाल में अखेप्रोल दुर्ग में स्वागत समारोह का आयोजन रखा गया हैं जिसमें प्रतिवेदन पठन किया जाएगा एवं वहीं विद्वानों द्वारा संक्षिप्त विचार भी रखे जाएगें। इसके साथ ही जिले के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा एवं समारोह में पुस्तक विमौचन के साथ ही उल्लेखनीय महानुभाओं का सम्मान कार्यक्रम भी होगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें