टीचरों को हरा ब्लाउज पहनने का फरमान
तिरूअनंतपुरम।
केरल में सर्व शिक्षा अभियान से जुड़े एक अधिकारी ने महिला टीचरों को हरा ब्लाउज पहनने का फरमान सुना दिया। इस अधिकारी ने सर्कुलर जारी कर कहा कि एर्नाकुलम में सर्व शिक्षा अभियान से जुड़े कार्यक्रम में महिला टीचर हरा ब्लाउज पहनकर आएं। अधिकारी के इस फरमान से विवाद खड़ा हो गया। विवाद बढ़ता देख कार्यक्रम रद्द कर दिया गया और अधिकारी को निलंबित कर दिया गया। सूत्रों के मुताबिक यह फरमान सर्व शिक्षा अभियान के जिला प्रोजेक्ट अधिकारी केएम अय्यर ने जारी किया था। टीचरों की यूनियनों ने फरमान को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा हरा कलर इंडियन मुस्लिम लीग के झंडे में प्रयोग किया जाता है। मुस्लिम लीग के एक मंत्री के पास शिक्षा विभाग है। उसी के कहने पर अधिकारी ने फरमान जारी किया है। विवाद बढ़ता देख सरकार ने फरमान जारी करने वाले अधिकारी को निलंबित कर दिया है। वहीं शिक्षा मंत्री पीके अब्दु रब्ब ने कहा कि सर्कुलर का शिक्षा विभाग से कोई लेना देना नहीं है। मंत्री ने सामान्य शिक्षा के सचिव को सर्कुलर जारी करने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने और मामले की जांच का आदेश दिया है। मंत्री के प्रवक्ता ने बताया कि सुर्कलर जारी करने का मकस मंत्री और विभाग की छवि को खराब करना था।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें