लव मैरिज के बाद बॉयफ्रेंड संग जहर खाया 
जयपुर।
jaipur-sucideराजधानी में लव मैरिज करने के बाद बॉयफ्रेंड के साथ भागी एक युवती के प्रेमी संग जहर खाकर मंगलवार को थाने पहुंचने का मामला सामने आया है। घटना यहां हरमाड़ा थाने इलाके की है। पुलिस के अनुसार युवती अपने प्रेमी के साथ जब थाने पहुंची और थोड़ी ही देर में बेहोश हो गई। जल्दी ही युवक की तबीयत भी बिगड़ने लगी। पुलिस ने दोनों को एसएमएस हॉस्पिटल पहुंचाना पड़ा, जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि युवक-युवती पहले ही जहर खाकर वहां आए थे। वे साथ रहना चाहते थे लेकिन युवति के पति को यह मंजूर नहीं था। पुलिस के मुताबिक, हरमाड़ा निवासी मैना देवी ने वष्ाü 2007 में लक्ष्मण सिंह नाम के युवक के साथ आर्य समाज में प्रेम विवाह किया था। शादी के कुछ समय बाद तक तो सब-कुछ ठीक चला लेकिन बाद में उसकी पति के साथ अनबन रहने लगी। लड़की का आरोप है कि पति अक्सर उसके साथ शराब के नशे में मारपीट करता था। पति की ज्यादतियों से तंग आकर गत अप्रैल में मैना एक अन्य युवक बंटी उर्फ विजय के संपर्क में आ गई।
बॉयफ्रेंड के साथ रहने की चाह
जानकारी के मुताबिक, बीती अप्रैल में मैना अपने पति व ढाई वष्ाीüय बच्चे को छोड़ कर बंटी के साथ भाग गई थी। पति ने इस संबंध में हरमाड़ा थाने में मामला भी दर्ज करा दिया था। पुलिस विवाहिता की तलाश कर रही थी। मैना का कहना है कि वह अपने प्रेमी बंटी के साथ रहना चाहती और उसका पति और समाज उसे परेशान कर रहा है। ऎसे में आज सुबह प्रेमी युगल ने सल्फास की गोली खा ली और थाने पहुंच गए।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top