लॉयंस क्लब की कार्यकारिणी घोषित
बाड़मेर
लॉयंस क्लब के वर्ष 2012-13 के चुनाव निर्वाचन अधिकारी लॉयन तेजसिंह चौधरी के सान्निध्य में संपन्न हुए। जिसमें सर्वसम्मति से पूर्व अध्यक्ष लॉयन महेंद्र जैन हालावाला को अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया। सचिव पद पर लॉयन मुकेश वडेरा एवं कोषाध्यक्ष पद पर लॉयन डॉ. प्रदीप पगारिया को मनोनीत किया गया। अध्यक्ष जैन ने कार्यकारिणी में बंशीधर वडेरा को प्रथम उपाध्यक्ष, पारसमल सिंघवी को द्वितीय उपाध्यक्ष, गिरिजा गोयल को तृतीय उपाध्यक्ष, ललित छाजेड़ को संयुक्त सचिव मनोनीत किया। इसी तरह हितेष बिंदल को संयुक्त कोषाध्यक्ष, सुबोध शर्मा को टेमर, डॉ.सुरेश माली को टेल ट्विस्टर तथा निदेशक मंडल में लॉयन कमल किशोर सिंहल, राधेश्याम मुंदड़ा, जितेंद्र अग्रवाल, छगनलाल बोथरा, पुखराज राठी, भगवान सिंह जैतावत, जेठमल जैन, नवनीत सुखानी, डॉ. हरीश चौहान, संजय सिंघवी, लीला वडेरा, सोनल सोनी एवं मेंबरशिप चेयरपर्सन तेजसिंह चौधरी को मनोनीत किया गया। सचिव मुकेश वडेरा ने बताया कि हर वर्ष की तरह क्लब ने जनसेवा, पौधारोपण, रक्तदान शिविर, रोग जांच शिविर सहित कई गतिविधियों में सहभागिता दिखाई।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें