आज से  दो घंटे तक ही मिलेगा तत्काल टिकट 
नई दिल्ली।
home newsरेलवे में तत्काल टिकटें आरक्षित कराने का समय आज से बदल गया। अब तत्काल टिकटों के लिए रिजर्वेशन सुबह 10 से 12 बजे के बीच होगा। तत्काल टिकट प्राप्त करने के लिए अलग से लाइन लगेगी। इस दौरान मान्यता प्राप्त टिकट एजेंटों को तत्काल टिकट बुक करने की अनुमति नहीं होगी। हालांकि सामान्य यात्री आईआरसीटीसी की बेवसाइट से व्यक्तिगत रूप से टिकट बुक करा सकता है। तत्काल बुकिंग में यह बदलाव टिकटों की कालाबाजरी रोकने के लिए किया गया है। रेल मंत्रालय के प्रवक्ता समीर गोस्वामी ने बताया कि आईआरसीटीसी की वेबसाइट से रिजर्वेशन कराने पर अब एक आईपी एड्रेस से एक बार में सिर्फ दो टिकट ही बुक होंगे। दिन में 10 से 12 बजे के बीच कोई एजेंट तत्काल टिकट नहीं ले सकेगा। किसी एजेंट की यूजर आईडी के इस्तेमाल किए जाने पर उसे ब्लैक लिस्टेड कर दिया जाएगा। नई व्यवस्था के मुताबिक पहले की तरह ही सुबह आठ बजे टिकट काउंटर खुल जाएंगे। आठ बजे से सामान्य टिकटों की बुकिंग होगी। सुबह 9.45 बजे आरक्षण केंद्र के बाहर तत्काल टिकट के लिए अलग से लाइन लगेगी। 9.45 से 10 बजे के बीच तत्काल टिकट लेने के इच्छुक यात्रियों के आरक्षण फॉर्म की जांच की जाएगी। 
इसके लिए सुपरवाइजर तैनात रहेंगे। सुपरवाइजरों की यह जिम्मेदारी भी होगी कि यात्रियों के आरक्षण फॉर्म में तत्काल टिकट प्राप्त करने के लिए विशेष हस्ताक्षर करें। इसके अलावा इसकी जांच भी किया जाएगा कि यात्री के पास स्वप्रमाणित फोटो पहचान पत्र है या नहीं। जिस यात्री के पास पहचान पत्र नहीं होगा,उसे पंक्ति से बाहर कर दिया जाएगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top