देखिये फोटो सूखा रहा सावन का पहला सोमवार शिव मंदिरों में उमड़े भगत
बाड़मेर
सावन के पहले सोमवार पर शिव मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ रही। भोले को रिझाने के लिए महिलाओं व पुरूषों ने व्रत रखा और पूजा अर्चना की। महाबार स्थित सफेद आक मंदिर तथा जसदेर धाम पर मेले सा माहौल रहा। वहीं शिव मुंडी स्थित महादेव मंदिर व सूजेश्वर पहाड़ी स्थित शिव मंदिर सहित विभिन्न शिवालयों के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा।दर्शन कर पूजा-अर्चना की- सुबह से ही श्रद्धालुओं ने शहर के विभिन्न शिव मंदिर पहुंच भोलेनाथ के दर्शन किए तथा पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि तथा सफलता की कामना की। भक्तों ने शिव के दर्शन कर बिल्वपत्र चढ़ाए। वहीं शिवलिंग पर दूध, दही व जल से अभिषेक किया।
पहला सोमवार सूखा बीता
शिव बाबा की मेहर से हालांकि प्रदेश के कुछ हिस्सों में फुहार चलने से मौसम खुशनुमा हो गया। लेकिन बाड़मेर में सूर्यदेव के तीखे तेवर के चलते भोले की पूजा अर्चना करते भक्तों को पसीना आ गया। मंदिर में लगे पंखे-कूलर भी श्रद्धालुओं को गर्मी से राहत नहीं दिला पाए। संकट के नाशक भगवान भोलेनाथ से भक्तों ने परिवार की खुशहाली के लिए प्रार्थना की, वहीं बारिश के लिए भी कामना की।
मेले में झलका उत्साह
जसदेर धाम, सफेद आकड़ा मंदिर तथा शिव मुंडी मंदिर में मेले सा माहौल रहा। जसदेर धाम तथा सफेद आकड़ा मंदिर परिसर में झूलों पर महिलाओं व युवतियों ने खूब लुत्फ उठाया। वहीं मंदिर परिसर के बाहर खाने-पीने, आइसक्रीम, खिलौने सहित कई स्टालें लगाई गईं। श्रद्धालुओं ने खरीदारी की तथा खाने-पीने का जमकर आनंद लिया।
कथा सुन पूरा किया व्रत
महिलाओं तथा युवतियों ने व्रत रखकर शिव की आराधना करने के साथ शिव मंदिर पहुंच दर्शन किए तथा कथा सुनी। साथ ही मंदिर परिसर में ही घर से साथ लाए टिफिन से उपवास खोल प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर में शहरवासियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। दोपहर बारह बजे तो भीड़ इतनी बढ़ गई कि पैर रखने की भी जगह नहीं रही। सफेद आकड़ा मंदिर तथा जसदेर धाम पर तो मेले सा माहौल नजर आया।
ग्रामीणों ने भी किए दर्शन
शहर के शिवालयों में शहरवासियों सहित ग्रामीण क्षेत्रों के श्रद्धालु भी दर्शन करने पहुंचे। ग्रामीण महिला-पुरुष जसदेर धाम तथा सफेद आकड़ा मंदिर पहुंचे तथा पूजा-अर्चना कर खुशहाली की मन्नत मांगी।
पुलिस के रहे माकूल बंदोबस्त
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए जसदेर धाम तथा सफेद आकड़ा मंदिर में पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था रही। सुरक्षा के साथ-साथ ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने में भी पुलिस कर्मियों को हलकी मशक्कत करनी पड़ी।



0 comments:
एक टिप्पणी भेजें