विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाया एबीवीपी का स्थापना दिवस 
बाड़मेर 
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस मनाया। एबीवीपी के 63वें स्थापना दिवस पर स्थानीय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सभी छात्रों को तिलक लगा स्टूडेंट डे की शुभकामनाएं दी । वहीं जिले की अन्य इकाइयों पर भी इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजित हुए। 
संगठन के जिला संयोजक नरपतराज मूंढ़ ने बताया कि 9 जुलाई, 1949 में स्थापना के बाद से ही इस दिन को राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज एबीवीपी के 18 लाख विद्यार्थी, शिक्षक व शिक्षा क्षेत्र से जुड़े सदस्य हैं, जो विश्व में सबसे बड़ा छात्र संगठन है। स्टूडेंट डे पर पीजी कॉलेज में फस्र्ट ईयर की कक्षाओं में प्रवेश लेने वाले नव आगंतुक छात्रों के साथ ही सभी के भाल पर अक्षत व कुमकुम का तिलक लगा मुंह मीठा करवाया। जिला सह संयोजक गजेंद्रसिंह खारा ने इस अवसर पर छात्रशक्ति को संबोधित करते हुए कहा एबीवीपी वर्षभर कैंपस में सक्रिय रहती है और छात्र समस्याओं के समाधान व समाज हित के कार्यों में आगे रहती है। पार्षद रमेश मोसलपुरिया ने छात्रों से सदस्यता अभियान में विद्यार्थी परिषद से जुडऩे का आह्वान किया। इस मौके विजयसिंह खारा, तेजाराम सऊ, कालूराम भील, कुलदीप बारुपाल, राउराम मूंढ़ण, द्वारकाराम विश्नोई, भवानीसिंह, मोहनलाल, तारा खां, नरेश जैन, जतिन परमार, रवि संखलेचा, प्रेम जटिया, हेमाराम मेघवाल, मानवेंद्रसिंह, ओमप्रकाश भांभू, किशनसिंह उंडखा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। 
छात्रशक्ति से जुड़ा संगठन एबीवीपी:
सिणधरी कस्बे के केआर आदर्श छात्रावास व सुभाष पब्लिक स्कूल में विद्यार्थी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुए। नगर उपाध्यक्ष खेमाराम गोदारा ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्रों से जुड़ा हुआ संगठन है, इससे जुड़कर छात्र राष्ट्र सेवा करें। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष खरथाराम सोलंकी, वालाराम चौधरी, भूपेंद्र गोदारा, प्रेमसिंह महेचा, राजेंद्र चारण, मुकेश यति सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top