प्रतिभाएं हुईं पुरस्कृत, कलेक्टर ने बेटियों को सराहा 

बाडमेर।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित जनसंख्या पखवाड़ा के समापन अवसर पर मंगलवार को जिला स्वास्थ्य भवन में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर अनेक विजेता प्रतिभाओं के साथ ही संस्थान प्राचार्यों व स्वास्थ्य विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने प्रतिभाओं को पुरस्कृत करते हुए कहा कि वे महज प्रतियोगिताओं तक सीमित न रहें बल्कि भविष्य में विभाग के साथ मिलकर प्रचारप्रसार में अपना अहम योगदान दें। उन्होंने कहा कि यह कार्य वे अपने लिए या विभाग के लिए नहीं, बल्कि हमारे समाज व देश के लिए करें, क्योंकि जनसंख्या पर अंकुश लगाने में युवा पीि ही अहम साबित हो सकती हैं। कार्यक्रम में सीएमएचओ डॉ. हेमराज सोनी, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. बीएस गहलोत एवं आरसीएचओ डॉ. एमएल मौर्य भी मौजूद थे। मंच संचालन जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिश्नोई ने किया। 
उल्लेखनीय है कि जनसंख्या दिवस (11 जुलाई) से शुरू हुए जनसंख्या पखवाड़े के तहत विभाग की ओर से विभिन्न प्रतिस्पर्द्धाओं का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम, द्धितीय व तृतीय स्थान पर रहे सभी विजेताओं को जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने पुरस्कृत किया। जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने कहा कि युवाओं की ऐसे आयोजनों में भागीदारी बहुत ही जरूरी है और आपने भागीदारी निभाकर साबित किया है कि आप देश व समाज के प्रति सजग हो। उन्होंने कहा कि जनसंख्या वृद्धि पर अंकुश लगाना अतिआवश्यक है, क्योंकि यदि यूं ही बेहताशा जनसंख्या ब़ती गई तो एक दिन प्रकृति हमसे हिसाब मांगेगी, जो बेहद घातक होगा। जनसंख्या ब़ोतरी के साथ ही देश व समाज में अराजकता पैदा होगी और इससे बेरोजगारी, भुखमरी, आतंक व आक्रोश ब़ेगा। सीएमएचओ डॉ. हेमराज सोनी ने कहा कि जनसंख्या वृद्धि बेहद घातक है। इसलिए आसपास के लोगों को जागरूक करें और जनसंख्या वृद्धि रोकने में अपना योगदान दें। 
इन्होंने दी अभिव्यक्ति 
पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान एमबीसी गल्र्स कॉलेज के एनएसएस प्रभारी प्रो. उदयसिंह, राजकीय नर्सिंग प्रिशक्षण केंद्र के नर्सिंग ट्यूटर मांगाराम बिश्नोई, चैनाराम, शुभम संस्थान के प्रभारी मुकेश व्यास, सीसीडीयू आईईसी सलाहकार अशोक राजपुरोहित, छात्र दिलीप पालीवाल, मांगाराम, छात्रा परमेश्वरी, लक्ष्मी चौधरी, रविना आदि ने विचार व्यक्त किए। सभी वक्ताओं ने जनसंख्या वृद्धि पर अंकुश लगाने के लिए एकजुट होकर सामूहिक रूप से कार्य करने की जरूरत बतलाई। 
ये हुए सम्मानित 
पखवाड़े के दौरान एक ही दिन में पांच पुरूष नसबंदी करवाने पर खारवा(धोरीमन्ना) सब सेंटर की एएनएम मंजूदेवी, एक ही दिन में छह महिला नसबंदी व अन्य उत्कृष्ट कार्य करने पर इटवाया(सिवाणा) सब सेंटर की एएनएम संगीता, विभिन्न प्रतियोगिताओं व कार्यक्रमों में विशोष सहयोग के लिए प्राचार्य एमबीसी गल्र्स कॉलेज, प्राचार्य सावी नर्सिंग प्रिशक्षण केंद्र व प्राचार्य राजकीय नर्सिंग प्रिशक्षण केंद्र को सम्मानित किया गया। इसी तरह कार्यकम के सफल आयोजन व उत्कृष्ट कार्यों के लिए पीसीपीएनडीटी समन्वयक विक्रमसिंह चम्पावत, आयुष अधिकारी डॉ. अनिल झा, आशा समन्वयक राकेश भाटी व जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिश्नोई सहित निर्णायक मंडल के डॉ. मुकेश गर्ग व डॉ. विशाल कुमार को जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान व सीएमएचओ डॉ. हेमराज सोनी ने सम्मानित किया। 
इनको मिला पुरस्कार 
भाषण प्रतियोगिता में राजकीय नर्सिंग प्रिशक्षण केंद्र में क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान के लिए परमेश्वरी, दिलीप पालीवाल व लक्ष्मी चौधरी, सावी नर्सिंग प्रिशक्षण केंद्र की सुरभी माथुर, कविता एवं निर्मला, निबंध प्रतियोगिता में राजकीय केंद्र की सुमनआर, यशवंती व अनिताबी और सावी केंद्र में ओमप्रकाश सोनी, रेखा व देवीलाल बिश्नोई तथा एमबीसी गल्र्स कॉलेज में कंचन राठौड़, हेमलता शर्मा व चंद्रा कंवर को पुरस्कृत किया गया। इसी तरह पोस्टर स्पर्द्धा में राजकीय केंद्र में विमला गौड़, हनुमानाराम व अशोक चौहान, सावी केंद्र रश्मी चौधरी, मेघा गर्ग, खुशहाल राम, एमबीसी गल्र्स कॉलेज में किरण डाउकिया, निशा व नेहा दानानी को पुरस्कृत किया गया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में राजकीय नर्सिंग केंद्र में रीटा चौधरी व मांगाराम, सुशीला व मीनू मीणा, दिलीप पालीवाल व बाबूबाल, सावी नर्सिंग केंद्र में रक्षा शर्मा व कौशल्या, रूपां बेनीवाल व निर्मला, कविता व जनमा, एमबीसी गल्र्स कॉलेज में नेहा व रवीना, पंकज व कृतिका, नीशा अशोक व नीशा तथा दिव्या व पवनी को पुरस्कृत किया गया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top