मानसिक रोगी को आर्थिक सहायता 
बाडमेर, 
जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान द्वारा दो मानसिक रोगियों तथा एक विकलांग बौने व्यक्ति को मानव धर्म ट्रस्ट के माध्यम से आर्थिक सहायता दिलाई गई है। जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने बताया कि जिले की सिवाना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत देवन्दी के ग्राम बिजलिया में मृतक विशनाराम का पुत्र हेमाराम जो मानसिक रोगी है व परिवार की आर्थिक स्थिति दयनीय है, को दस हजार रूपये व बाडमेर निवासी रामचन्द्र पुत्र तिलोकचन्द जाति दिशान्तरी जो मानसिक रोगी है व उपचार चल रहा है, की आर्थिक स्थिति दयनीय होने से पांच हजार रूपये तथा सिणघरी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत खुडासा निवासी बाबू पुत्र शम्भूराम जाट, जो असहाय व शारीरिक रूप से विकलांग बौना व्यक्ति होने से पांच हजार रूपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में दिलाई गई है। 

टाउन हॉल के रिनोवेशन व सिमेन्ट सडक निर्माण का कार्य प्रारम्भ 
बाडमेर, 24 जुलाई। नगर परिशद द्वारा आई.डी.एस.एम.टी. के अन्तर्गत टाउन हॉल के पीछे से कलेक्ट्रेट तक सीमेन्ट सडक निर्माण का कार्य प्रारम्भ करवा दिया गया है। उक्त सडक के निर्माण से बाडमेर शहर के नागरिकों को टूटीफूटी सडक से निजात मिल सकेगा व नागरिकों को आवागमन में सुविधा रहेगी। 
जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि इसी प्रकार कैयर्न एनर्जी के सहयोग से टाउन हॉल के रिनोवेशन का कार्य भी नगर परिशद बाडमेर द्वारा प्रारम्भ कर दिया गया है जिससे टाउन हॉल में ध्वनि गूंजने की समस्या से निजात मिलेगी एवं रोशनी की व्यवस्था में सुधार होगा। उन्होने बताया कि इसके अतिरिक्त टाउन हॉल का नवीनीकरण भी किया जाएगा जिससे टाउन हॉल की सुविधा में आधुनिकीकरण कर सुधार हो सकेगा एवं नागरिको ंके सांस्कृतिक एवं सामुदायिक कार्यक्रम सुचारू रूप से संचालित किये जा सकेंगे। 

नये राशन कार्ड बनाने हेतु आवेदन पत्र 31 तक लिए जाएगें 

बाडमेर, 24 जुलाई। राशनकार्ड अभियान 2012 के तहत कम्प्युटराईज्ड नये राशन कार्ड बनाने हेतु आवेदन पत्र 31 जुलाई तक प्राप्त किए जाएगें। जिला रसद अधिकारी उम्मेदसिंह पूनिया ने बताया कि कम्प्युटराईज्ड नये राशन कार्ड बनाने हेतु सम्पूर्ण जिले में 1215 प्रगणक व 390 सेक्टर अधिकारी लगाए गए है। सम्पूर्ण जिले में फार्मो का वितरण किया जा चुका है। जिले के समस्त प्रगणकों को पूर्व में 15 जुलाई तक राशन कार्ड आवेदन पत्र प्राप्त करने थे परन्तु उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अब सभी प्रगणक 31 जुलाई तक आवेदन पत्र प्राप्त कर प्रपत्र 3 में प्रविश्टी कर सेक्टर अधिकारियों को सुपुर्द करें। उन्होने बताया कि 31 जुलाई, 12 के बाद राशनकार्ड फार्म स्वीकार नहीं किए जाएगे, इसलिए जिन लोगों ने फार्म जमा नहीं करवाए है वे 31 जुलाई से पूर्व संबंधित प्रगणकों के पास आवेदन पत्र जमा करावे। प्रगणकों को हिदायत दी गई है कि अधूरे फार्म जमा नहीं करें। 
 

बैठक 31 को 
बाडमेर, 
राजकीय भवनों एवं वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की उपयोगिता के संबंध में जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में 31 जुलाई को प्रातः 11.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में बैठक का आयोजन किया जाएगा। 
अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे 23 जुलाई को आयोजित बैठक में दिये गये निर्देशानुसार अपने विभाग से संबंधित भवनों का सर्वे कर निर्धारित प्रारूप में सूचना के साथ व्यक्तिगत रूप से बैठक में उपस्थित होगें। 

यातायात प्रबन्धन समिति की बैठक 3 अगस्त को 
बाडमेर, 24 जुलाई। जिला यातायात प्रबन्धन समिति की बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में 3 अगस्त को प्रातः 11.00 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी। जिला परिवहन अधिकारी मनीश जोशी ने बताया कि उक्त बैठक में परिवहन व्यवस्था को अधिक सुविधाजनक, पारदशीर एवं उतरदायी बनाने, शहरी यातायात व्यवस्था में सुधार, यातायात नियमों की अनुपालना सुनिश्चित कराने, नये मार्ग खोलने, अवैध वाहन संचालन की रोकथाम, सडक दुर्घटनाओं में कमी लाने सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी। 

बाडमेर पंचायत समिति की बैठक 30 को 
बाडमेर, 24 जुलाई। बाडमेर पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक 30 जुलाई को प्रधान श्रीमती धाईदेवी की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। विकास अधिकारी आईदानसिंह सोलंकी ने बताया कि पंचायत समिति के सभाकक्ष में आयोजित होने वाली उक्त बैठक में गत बैठक की कार्यवाही विवरण का पठन एवं अनुमोदन के अलावा पेयजल, बिजली, सडक, नरेगा आदि की प्रगति समीक्षा सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top