संभागीय आयुक्त लेगें रामदेवरा मेला व्यवस्थाओं की बैठक
जैसलमेर,
रामदेवरा मेला ,2012 की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में संभागीय आयुक्त जोधपुर आर.के.जैन की अध्यक्षता में गुरुवार, 26 जुलाई को प्रातः 10 :00 बजे ग्रामपंचायत रामदेवरा के सभागार में महत्वपूर्ण बैठक रखी गई है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका ने बताया कि इस बैठक में रामदेवरा मेले के संबंध में की जाने वाली व्यवस्थाओं एवं तैयारियों के बारे में विस्तार से समीक्षा की जाएगी। पूर्व में यह बैठक दोपहर 12:15 बजे आयोजित की जानी निर्धारित की गई थी जिसमें संशोधन किया जाकर अब यह बैठक प्रातः 10 बजे: होगी।
जिले में बनावटी मतदान कराए जाने की तैयारी के संबंध में प्रकौष्ठों का गठन
जैसलमेर, 24 जुलाई/ भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान,जयपुर के निर्देशानुसार जैसलमेर जिले में चयनित 28 मतदान केन्द्रों पर 11 अगस्त, 2012 को बनावटी मतदान कराए जाने है। जिला निर्वाचन अधिकारी ( कलक्टर ) शुचि त्यागी ने एक आदेश जारी कर जिला स्तर पर बनावटी मतदान की प्रारंभिक तैयारी के सम्बन्ध में प्रकौष्ठों का गठन कर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गये हैं।जिला निर्वाचन अधिकारी त्यागी द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार चुनाव संचालन प्रकौष्ठ के प्रभारी अधिकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) होगें। इस प्रकौष्ठ द्वारा मतदान एवं मतगणना दल एवं फीडबैक टीम के नियुक्ति के आदेश जारी कर तामिल करवाए जाएगें। वहीं सैक्टर अधिकारी की नियुक्ति उनके द्वारा की जाएगी। इसी प्रकार आर.ओ/ए.आर.ओ प्रकौष्ठ के लिये उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर एवं तहसीलदार जैसलमेर को प्रभारी अधिकारी लगाया गया है। इस प्रकौष्ठ द्वारा बनावटी मतदान के लिए उम्मीदवारों के काल्पनिक नामों का चयन, उनको चुनाव चिन्हों का आवंटन, मतपत्राों का मुद्रण, मतदाता सूचियों की चिन्हित नामावलियाँ तैयार करना एवं फीडबैंक फॉर्मो की फिडिंग आदि कार्य किए जाएगें। यातायात प्रकौष्ठ के लिये प्रभारी अधिकारी पूल एवं जिला परिवहन अधिकारी को लगाया गया है। उनके द्वारा राजकीय/निजी वाहनों का अधिग्रहण किया जाकर वाहनों को आवंटित किया जाएगा। इसी प्रकार ईवीएम प्रकौष्ठ के लिए डॉ.बृजलाल मीणा सहायक सांख्यिकी अधिकारी को प्रभारी लगाया गया है। इस प्रकौष्ठ द्वारा ईवीएम की तैयारी के संबंध में संपूर्ण कार्य किए जाएगें। प्रशिक्षण प्रकौष्ठ के लिए अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद को प्रभारी एव ंके.पी.सिंह अतिरिक्त जिला शिक्षाधिकारी , मोहनलाल बारुपाल सत्त शिक्षाधिकारी एवं डॉ. बृजलाल मीणा को सह प्रभारी लगाया गया हैं। इस प्रकौष्ठ द्वारा मतदान/मतगणना दलों, सैक्टर अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी प्रकार महत्वपूर्ण सामग्री वितरण ,निर्वाचन, लेखा, भुगतान प्रकौष्ठ के लिये कोषाधिकारी को प्रभारी एवं सहायक कोषाधिकारी को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। इनके द्वारा मतदान /मतगणना दलों के भुगतान एवं अन्य आवश्यक कार्य किए जाएगें। मीडिया प्रकौष्ठ के लिए जिला जन सम्पर्क अघिकारी को प्रभारी अधिकारी लगाया गया है इनके द्वारा वी.वी.पी.ए.टी सिस्टम का प्रचारप्रसार किया जाएगा। आदेशानुसार सांख्यिकी प्रकौष्ठ के लिए जिला सांख्यिकी अधिकारी को प्रभारी लगाया गया हैं। इनके द्वारा सांख्यिकी सूचनाओं संबंधी संपूर्ण कार्य संपादित किए जाएगें। सामान्य व्यवस्था प्रकौष्ठ के लिये आयुक्त नगरपरिषद जैसलमेर को प्रभारी लगाया गया हैं। इनके द्वारा मतदान दलों के प्रशिक्षण की बैठक व्यवस्था के संबंध में आवश्यक कार्य किए जाएगें। चुनाव भंडार प्रकौष्ठ के लिए जिला रसद अधिकारी को प्रभारी लगाया गया हैं। इस प्रकौष्ठ द्वारा निर्वाचन संबंधी सामग्री से संबंधित संपूर्ण कार्य किए जाएगें। इसी प्रकार तामिली प्रकौष्ठ के लिये नायब तहसीलदार जैसलमेर को प्रभारी लगाया गया है। इनके द्वारा निर्वाचन संबंधी जारी होने वाली समस्त डाक की तामिल करायी जाएगी। चिकित्सा व्यवस्था प्रकौष्ठ के लिये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को प्रभारी लगाया गया हैं। इनके द्वारा चयनित मतदान केन्द्रों पर चिकित्सा स्टाफ की व्यवस्था की जाएगी एवं मेडिकल किट उपलब्ध कराए जाएगें। कम्प्यूटर प्रकौष्ठ के लिए जिला आसूचना अधिकारी को प्रभारी लगाया गया है। जिनके द्वारा कम्प्यूटर संबंधी समस्त कार्य किए जाएगें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने नियुक्त समस्त प्रकौष्ठ प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया हैं कि वे उन्हें सोंपे गए कार्यो का समयबद्ध संपादन के लिये प्रारंभिक तैयारियाँ तत्काल प्रारंभ कर दें।
राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष तरवाड़ी बुधवार को रामदेवरा आएगें
जैसलमेर, 24 जुलाई/ राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष दिनेश तरवाड़ी बुधवार, 25 जुलाई को दोपहर रामदेवरा पहुंचेगें। वे उसी दिन पोकरण आएगें। अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका ने बताया कि अनुजा आयोग के उपाध्यक्ष तरवाड़ी बुधवार को ही सायं जैसलमेर पहुंचेगें एवं रात्रि विश्राम सर्किट हाऊस में करेगें। वे गुरुवार ,26 जुलाई को तनोट माता के दर्शन करेगें। इनकी यात्रा के लिए उपखण्ड अधिकारी पोकरण व जैसलमेर को प्रोटोकोल का दायित्व सोंपा गया हैं।
कम्प्यूटराईज्ड राशनकार्ड के आवेदन फार्म के सत्यापन का कार्य
ग्रामीण क्षेत्रा में ग्रामसेवक व पटवारी द्वारा एवं शहरी क्षेत्रा में सैक्टर प्रभारी द्वारा किया जाएगा
जैसलमेर,
जिला कलक्टर (रसद) शुचि त्यागी ने एक आदेश जारी कर बताया कि राशनकार्ड अभियान 2012 के तहत नवीन कम्प्यूटराईज्ड एवं डिजीटाईज्ड राशनकार्ड बनाए जाने के सम्बन्ध में आवेदन फार्म (अप्रथम एवं अ द्वितीय ) के बिन्दु संख्या 6 का सत्यापन कार्य ग्रामीण क्षेत्रा में संबंधित ग्रामसेवक एवं पटवारी द्वारा किया जाएगा। जिला कलक्टर द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार जैसलमेर नगरपरिषद क्षेत्रा एवं पोकरण नगरपालिका क्षेत्रा में संबंधित क्षेत्रा के लिये नियुक्त सैक्टर प्रभारी द्वारा बिन्दु संख्या 6 का सत्यापन कार्य किया जाएगा।
इंदिरागांधी पुरस्कार 2012 के लिये आवेदनपत्रा आमंत्रित
जैसलमेर,
पूर्व प्रधानमंत्राी स्व. श्रीमती इंदिरागांधी की स्मृति में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी ’’ इंदिरागांधी पुरस्कार 2012 ’’ प्रदान किया जाना है। ऐसे व्यक्ति/संस्था जिन्होंने अंतराष्ट्रीय शांति ,नि:शस्त्राीकरण एवं विकास के क्षेत्रा में उत्कृष्ठ योगदान दिया हैं, इस पुरस्कार के लिए पात्रा होगें। शासन उप सचिव डॉ. गोतम मुखर्जी ने एक परिपत्रा जारी कर बताया कि ऐसे व्यक्ति/संस्था के प्रस्ताव ’’ इंदिरागांधी पुरस्कार 2012 ’’ के लिए सचिव, इंदिरागांधी स्मारक न्यास , ए, अकबर रोड़ नई दिल्ली को 30 सितम्बर, 2012 तक सीधे ही भिजवाया जाकर मंत्राी मण्डल सचिवालय को अवगत कराये जाने की व्यवस्था करंें।
शीतलहर से प्रभावित काश्तकारों को कृषि आदान अनुदान का भुगतान किया जाएगा
जैसलमेर, 24 जुलाई/ शासन सचिव आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग के निर्देशों की अनुपालना में रबी फसल, 2012 संवत 2068 में शीतलहर से प्रभावित काश्तकारों जिनकी फसल 50 प्रतिशत से अधिक खराब हुई हैं, ऐसे काश्तकारों को कृषि आदान अनुदान का भुगतान किया जाना है।
जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने एक आदेश जारी कर बताया कि कृषि आदान अनुदान भुगतान के लिये 28 लाख 36 हजार 850 रुपए की राशि जैसलमेर सैन्ट्रल कॉआपरेटिव बैंक लिमिटेड जैसलमेर में जमा कराने की स्वीकृति प्रदान की गई हैं। यह राशि प्रभावित काश्तकारों के बैंक खातों में हस्तांतरित की जावेगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें