बॉलीवुड पहुंचा "आशीर्वाद"
मुंबई। हिन्दी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना के निधन का समाचार सुनते ही बॉलीवुड शोक में डूब गया। देखते ही देखते बॉलीवुड के सितारों का राजेश खन्ना के निवास "आशीर्वाद" पर तांता लग गया। गुजरे जमाने के कलाकारों के साथ-साथ नए कलाकार भी शोक जताने उनके घर जुट गए। अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन साथ-साथ खन्ना के यहां पहुंचे। खन्ना के करिश्माई व्यक्तित्व बारे में कभी अमिताभ बच्चन ने कहा था, "मैं लोकप्रिय इसलिए हुआ, क्योंकि मैंने उनके साथ फिल्म "आनंद" में काम कर रहा था।" ऋषि कपूर, शबाना आजमी, सलमान खान, रणधीर कपूर भी खबर लगते ही खन्ना के यहां पहुंच गए। कुछ देर बार शाहरूख खान और कटरीना कैफ, चकी पांडे, शहिद कपूर, जितेन्द्र, राकेश रोशन, प्रेम चौपड़ा भी पहुंचे। बॉलीवुड के अन्य कलाकारों और निर्माता-निर्देशकों का आना बना हुआ है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें