राहुल खुद तय करेंगे अपनी भूमिका-सोनिया 
नई दिल्ली।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को कहा कि पार्टी में बड़ी भूमिका निभाने के बारे में फैसला खुद राहुल गांधी को करना है। सोनिया ने संसद भवन में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी द्वारा दूसरे कार्यकाल के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए जाने के बाद कहा कि उनकी ओर से कोई फैसला नहीं ले सकता। उन्हें खुद फैसला करना है। सोनिया की यह टिप्पणी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं दिग्विजय सिंह और सलमान खुर्शीद आदि के बयानों की पृष्ठभूमि में आई है जिन्होंने पार्टी में राहुल गांधी की बड़ी भूमिका का दावा किया है।
राहुल को लेकर कुछ समय से नेता उनकी बड़ी भूमिका लेकर बयान देने में लगे हैं।आज संसद में नामांकन दाखिल करने के समय कांग्रेस अध्यक्ष से जैसे ही पत्रकारों का सामना हुआ तो उन्होने भी वही दोहरा दिया जो पार्टी लगातार कहती आई है। दिग्विजय सिंह के बयान पर मीडिया विभाग के प्रभारी जर्नाद्वन द्विवेदी कह चुके थे कि वह सिंह की निजी राय हो सकती है। उससे पार्टी का कोई लेना देना नहीं है जहां तक राहुल गांधी की जि?मेदारी का सवाल है तो उसका फैसला उन्हें करना है। सोनिया गांधी ने भी उसी तरह की बात आज दोहराई। 
उत्तर प्रदेश और पंजाब की हार के बाद से राहुल की भूमिका को लेकर सवाल उठते रहे हैं। बुधवार को उपराष्ट्रपति पद के लिए नामंकन दाखिल करने के दौरान और सोनिया गांधी द्वारा दिए गए भोज में राहुल की ही चर्चा थी। नेता खुलकर तो नहीं ,लेकिन दबी जुबान से राहुल की भूमिका को लेकर ही बात कर रहे थे।सोनिया गांधी ने प्रणव मुखर्जी को समर्थन दे रहे सभी दलों के सांसदों के लिए भोज का आयोजन किया है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top