वीरू-जहीर की वापसी, सचिन नहीं!
नई दिल्ली।
विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग और जहीर खान की टीम इंडिया में वापसी की उम्मीदे बढ़ गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसी महीने श्रीलंका के दौरे पर जा रही टीम इंडिया में शामिल होकर वापसी कर सकते हैं। 21 जुलाई को शुरू होने वाली इस सीरीज में भारत श्रीलंका के साथ वनडे और टी-20 मैच खेलने वाला है।उल्लेखनीय है कि फिटनेस के कारण गत मार्च बंगलादेश में खेले गए एशिया कप से जहीर और सहवाग टीम से बाहर रहे हैं। इसके अलावा उमेश यादव भी फिटनेस की समस्या के कारण टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे। हालांकि अब श्रीलंका के खिलाफ 21 जुलाई से होने वाली वनडे और टवंटी 20 मैचों की इस सीरीज में तीनों खिलाडियों के चयन के लिए उपलब्ध होने की भी उम्मीद है। अगर सहवाग की टीम में इस दौरे के लिए वापसी होती है तो एशिया कप की टीम में से किसी एक मध्यक्रम के बल्लेबाज को टीम से बाहर होना पडेगा। सचिन को लेकर संशय बरकरार
राज्यसभा सदस्य मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर लंका दौरे में टीम का हिस्सा होंगे या नहीं इसे लेकर अभी स्थिति साफ् नहीं हो पाई है। चयन समिति के सूत्रों के अनुसार बुधवार को आगामी दौरे के लिए टीम के चयन के दौरान ही सचिन की स्थिति साफ हो पाएगी। उन्होंने बताया कि फ्लिहाल वर्तमान स्थिति के अनुसार इस दौरे में सचिन की उपलब्धता की उम्मीद काफी कम है। ऎसे में ओपनर गौतम गंभीर और सहवाग के बाद अजिंक्या रहाणे को तीसरे क्रम के लिए चुना जा सकता है। इसके अलावा मनोज तिवारी की भी लंका दौरे में वापसी की उम्मीद है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें