शुची त्यागी, ममता बिश्नोई, ने विशेष सफाई अभियान का आगाज़ किया
जैसलमेर
स्वर्ण नगरी जैसलमेर में मगलवार की रोज जिला कलेक्टर शुची त्यागी ने विशेष सफाई अभियान का आगाज़ किया, उन्होंने गडिसर चौराहे के समीप बने आंबेडकर पार्क से झाड़ू लगा इस विशेष सफाई अभियान की शुरुआत की , जिसमे पोलिस अधीक्षक ममता बिश्नोई, नगरपरिषद सभापति अशोक तंवर, पोलिस प्रशिक्षु सुनील पंवार , नगरपरिषद आयुक्त रामकिशोर महेश्वरी , प्रशिक्षु नरेश बुनकर, प्रशिक्षु ओमप्रकाश बिश्नोई भी इस सफाई अभियान के आगाज़ में भागीदार बनेगौरतलब है की जैसलमेर में पर्यटन सीजन की शुरुआत जुलाई महीने से शुरू हो जाती है और पर्यटको को स्वछ वातावरण मिले सके और इस नई पहल से शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार होगा और जिला कलेक्टर शुची त्यागी ने आमजन से अपील की है की शहर की सफाई व्यवस्था में सहयोग करे
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें