एटीएम चोर सूबेदार गिरफ्तार 
कोटा। 
atmधोखाधड़ी करके बैंक एटीएम से रूपए निकाले के आरोप में रविवार को यहां सेना के एक सूबेदार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार सेना का यह सूबेदार एटीएम चुरा कर बैंक खाते से कई बार रूपए निकाल चुका है। एटीएम पर लगे सीसीटीवी फुटेज और पीडित व्यक्ति की पहचान पर रविवार को पुलिस ने आरोपी सेना के सूबेदार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी रविवार को भी चुराए हुए एटीएम से नकदी निकालने की फिराक में था, लेकिन एटीएम के मालिक की नजर पड़ने पर पुलिस ने उसे धर धबोचा। पुलिस ने एटीएम चोरी और घपलेबाजी के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है और अब आरोपी को अदालत में पेश करेगी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top