घर बैठे मिलेगा राशनकार्ड का फार्म
जयपुर।
शहर में कम्प्यूटरीकृत राशन कार्ड बनाने के लिए आज से घर-घर जाकर आवेदन पत्र बांटे जाएंगे। इसके लिए एक रूपए शुल्क लिया जाएगा। आवेदन पत्र वितरण का काम नागरिक सुरक्षा विभाग के सेक्टर वार्डनों को सौंपा गया है। इसके लिए उन्हें मतदाता सूची व बीपीएल परिवारों की सूची दी गई है।

दिक्कत हो तो मिलाएं फोन
जिला रसद अघिकारी यू.डी.खान ने बताया कि राशनकार्ड से जुड़ी शिकायतों के निवारण के लिए नियंत्रक कक्ष बनाया गया है, जिसके प्रभारी अघिकारी नागरिक सुरक्षा विभाग के उप नियत्रंक फूलचन्द चौधरी होंगे। किसी परेशानी पर 9414322654 व 8104140144 नम्बर पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। इसके अलावा नियंत्रक कक्ष के दूरभाष नम्बर 0141-2204475, 2209040, 5116760, 5116761 व टोल फ्री नम्बर 1077 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।
अजतय
जवाब देंहटाएं