ओलम्पिक में गुंजेगी रहमान की धुन
नई दिल्ली।
प्रख्यात संगीतकार ए आर रहमान की धुन लंदन में होने वाले ओलम्पिक में गुंजेगी। सूत्रों के अनुसार रहमान एक बार फिर हॉलीवुड निर्देशक डैनी बॉयल के साथ काम कर रहे हैं। इस बार वह लंदन ओलम्पिक के उद्घाटन समारोह के लिए एक गीत बनाने के लिए साथ काम करेंगे। यह एक पंजाबी गीत होगा जो ब्रिटेन में भारतीय प्रभाव को प्रदर्शित करेगा।पहले भी कर चुके साथ काम
उल्लेखनीय है कि रहमान और बॉयल पहले भी साथ काम कर चुके है। दोनों ने ऑस्कर विजेता फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' और '127 ऑवर्स' में साथ काम किया है। गौरतलब है कि लंदन ओलम्पिक 2012 की शुरूआत 27 जुलाई को होगी और समापन 12 अगस्त को होगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें