गोगोई ने भी किया लड़की को बदनाम
गुवाहाटी।
मुख्य आरोपी की लोकेशन ट्रेस
मामले को लेकर गुवाहाटी के एसएसपी अपूर्व जीवन बरूआ का ट्रांसफर कर दिया गया है। इस बीच पता चला है कि घटना का मुख्य आरोपी भुवनेश्व में है। यह बात खुद असम के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने कही है।
सोमवार को असम विधानसभा के बाहर गोगोई ने पत्रकारों से कहा कि मुख्य आरोपी अमरज्योति कालिता के मोबाइल फोन की ट्रैकिंग से उसके भुवनेश्वर में मौजूद होने का पता चला है। हमारी पुलिस ओडिशा पुलिस से संपर्क में है और जल्द उसके पकड़े जाने की उम्मीद है। पुलिस ने कालिता को पकड़वाने वाले को एक लाख रूपये की नकद मदद का ऎलान किया है। अभी तक 12 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं जबकि 8 आरोपी फरार हैं।
लड़की के लिए मुआवजे की गुहार
एक 82 साल के बुजुर्ग ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर छेड़छाड़ की शिकार लड़की को मुआवजा दिए जाने की गुहार लगाई है। मध्य प्रदेश के रहने वाले याचिकाकर्ता ने अर्जी में कहा है कि लड़की को 27 लाख रूपये मुआवजा दिलवाया जाए। इस मामले में असम सरकार पर सवाल उठाया गया और कहा गया कि सरकार संविधान के तहत काम करने में नाकाम रही है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें