बाघों के लिए लड़ना अच्छा लगता है... 
सवाईमाधोपुर।
home newsबॉलीवुड के सुपर स्टार अमिताभ बच्चन का कहना है कि कुछ फिल्मों में भले ही वे बाघ से लड़ते नजर आए हैं, लेकिन असल जीवन में बाघों के लिए लड़ना ही अच्छा लगता है। रणथम्भौर में बसे गांव के लोगों ने अपनी जमीन त्यागकर बाघों को बचाने में जो सहयोग किया है, यह अच्छी बात है।
वे यहां होटल में 'सेव द टाइगर' अभियान के बारे में पत्रकारों को जानकारी दे रहे थे। अमिताभ ने बताया कि 'सेव द टाइगर' अभियान के तहत पिछले साल भी बाघ संरक्षण के लिए राशि जुटाई थी। इस राशि से देश की बाघ परियोजनाओं में 40 रेपिड रेस्पॉन्स यूनिट एकत्र की गई थी। इस साल भी ऎसा ही प्रयास रहेगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top