रेप नहीं कर पाए तो सिगरेट से दागा
गुवाहाटी।
लांबा ने बताया कि कुछ लड़कों ने उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें लेने की कोशिश की। समस्या तब खड़ी हुई जब पीडिता के दोस्त ने बीच बचाव करने की कोशिश की। उसे 45 मिनट तक प्रताडित किया गया। पीडिता सदमे में हैं। उसे सदमे से उबरने में कुछ दिन लगेंगे। लांबा ने कहा कि लापरवाही के कारण घटना घटी। राज्य सरकार से मामले के त्वरित निपटारे के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट गठित करने को कहा गया है। राज्य सरकार से कहा गया है कि वह छह महीने में मामले का निपटारा करे। आयोग ने बार का लाइसेंस रद्द करने को कहा है। साथ ही आयोग पीडिता की आर्थिक मदद भी करेगा। आयोग की टीम सोमवार को अध्यक्ष ममता शर्मा को अपनी रिपोर्ट सौंपेगा।
दो और आरोपी गिरफ्तार
इस बीच पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनके नाम हैं दिगंता बासुमातारी और नबज्योति डेका हैं। अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी जारी है। मामले को लेकर एक एएसआई को निलंबित कर दिया गया है।
पत्रकार के खिलाफ हो सकती है कार्रवाई
पुलिस ने टीम अन्ना के सदस्य अखिल गोगोई की ओर से लगाए गए आरोपों की भी जांच शुरू कर दी है। गोगोई ने नौ जुलाई को हुई इस घटना की छह वीडियो क्लिपिंग दिखाई थी और आरोप लगाया था कि "न्यूज लाइव" चैनल से जुड़े एक स्थानीय पत्रकार ने इस घटना को अंजाम देने के लिए भीड़ को उकसाया था। अखिल ने ये क्लिपिंग्स असम के डीजीपी को सौंपी है और कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो वह इसकी मूल वीडियो फुटेज भी उपलब्ध कराएंगे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हम अखिल की ओर से सौंपी गई फुटेज को भी देख रहे हैं। अगर इस बात के सबूत मिले कि उस पत्रकार ने ही लोगों को किशोरी के साथ अभद्रता करने के लिए उकसाया था, तो हम उसके खिलाफ भी कार्रवाई करेंगे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें