तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा, शिक्षकों के मूल दस्तावेजों की जांच शुरू
आज होगी आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच
थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा के फस्र्ट लेवल में उत्तीर्ण घोषित किए गए अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच मंगलवार से शुरू हुई। सुबह से ही जिला परिषद में चयनित अभ्यर्थियों व उनके परिजनों की भीड़ जुट गई। पहले दिन सामान्य वर्ग के 74 अभ्यर्थी उपस्थित नहीं हुए। जिला परिषद सभागार में 12 जांच टीमों ने अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेजों की जांच की। गौरतलब है कि प्रथम स्तर के 651 पदों के लिए 1250 अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया हैं। बुधवार को आरक्षित वर्ग के 648 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा।
अभ्यर्थी अपने साथ राजस्थान पात्रता परीक्षा का प्रमाण-पत्र, शैक्षिक, प्रशैक्षणिक योग्यताओं संबंधी प्रमाण-पत्र व अंकतालिका, जाति, मूलनिवास प्रमाण-पत्र के साथ 1 से 9 पृष्ठ तक के निर्धारित आवेदन-पत्र की प्रविष्टियां पूर्ण कर लाए। विशेष वर्ग के अभ्यर्थी को अपने वर्ग एवं योग्यता संबंधी प्रमाण-पत्र उपलब्ध करवाने हैं। वहीं इनकी एक सत्यापित प्रति का सेट साथ लेकर आए। जिला परिषद की ओर से गठित 12 दलों ने इनकी जांच की।
अन्य जिलों से पहुंचे अभ्यर्थी
फस्र्ट लेवल के लिए जिले में 2525 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। इनमें से 1250 को परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित किया गया। दस्तावेज सत्यापन के लिए जिला परिषद के बाहर सुबह से ही सफल घोषित किए गए महिला-पुरुषों व उनके परिजनों की भीड़ जुटना शुरू हो गई। इनमें से बड़ी संख्या में अन्य जिलों के अभ्यर्थी भी शामिल थे।
आज होगी 648 अभ्यर्थियों की जांच
एससी, एसटी, ओबीसी, एसबीसी, विकलांग सहित सभी आरक्षित वर्गों के सफल अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच बुधवार को होगी। इनमें 648 अभ्यर्थी शामिल होने हैं।


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें