‘बोल बच्चन’ का जादू चला, तीन दिन में कमाए 42 करोड़
एक्शन-कॉमेडी ‘बोल बच्चन’ को उम्मीदों के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता मिल रही है। फिल्म अभिषेक बच्चन की बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और अजय देवगन-रोहित शेट्टी की पहले से ही हिट जोड़ी की वजह से शुक्रवार को 12.10 करोड़ की ओपनिंग कर गई, जो अगले ही दिन 14 करोड़ पहुंच गई। बताया जा रहा है कि तीन दिन में इस फिल्म में कुल 42 करोड़ रूपए की कमाई कर डाली है| फॉक्स स्टार स्टूडियोज, श्री अष्टविनायक सिनेविजन और अजय देवगन फिल्म्स की प्रोडक्शन यह फिल्म देवगन-शेट्टी जोड़ी की सबसे बड़ी हिट साबित होने जा रही है।
दरअसल, इसने अब तक इसी प्रोडक्शन हाउस की ‘सिंघम’ से 36% और ‘गोलमाल-3’ से 43% ज्यादा तक की कमाई कर ली है। गौरतलब है कि फिल्म के लिए ऐसा क्रेज तब देखा जा रहा है जब मॉनसून अपने पूरे शबाब पर है। वहीं इसके साथ ही रिलीज हुई साऊथ की ‘ईगा’ और पंजाब की ‘जट और जूलिएट’ इसके सामने कहीं टिकती नजर नहीं आ रही। एक्शन, कॉमेडी, धमाल और अजय, अभिषेक, असिन व प्राची देसाई की मौजूदगी दर्शकों को जैसे थिएटर्स को ओर खींचती जा रही है। 
खास तौर पर अजय देवगन एक फनी पहलवान के रूप में काफी पसंद किए जा रहे हैं। अभिषेक बच्चन की गुदगुदाती प्रेजेन्स ने फिल्म को एक यूनीक फ्लेवर दिया है, जो दर्शकों को काफी भा रही है। ट्रेड पंडितों का मानना है कि रविवार की सुबह फिल्म रिकॉर्ड-तोड़ कमाई करने वाली है। इसकी ओवरसीज कलेक्शन भी बेहतरीन जा रही है। न्यूजीलैण्ड में तो इसने ‘राउडी राठौड़’ और ‘अग्निपथ’ से भी अच्छा परफॉर्म किया है। लगता है कि अजय-रोहित की यह सुपरहिट जोड़ी ‘गोलमाल-3’ और ‘सिंघम’ के बाद अब बोल बच्चन के साथ 100 करोड़ क्लब में जल्द ही शामिल होने जा रही है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top