पाक सीमा पर 400 मीटर लंबी सुरंग
जम्मू। जम्मू एवं कश्मीर के साम्बा सेक्टर में पाकिस्तान सीमा पर सैन्य चौकी के निकट "निर्माणाधीन" सुरंग मिली है। यह सुरंग पाकिस्तान की ओर निकलती है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इसरार खान ने शनिवार को बताया कि चिनारी सीमा के निकट शुक्रवार को एक किसान को धंसी हुई भूमि दिखाई दी। यह स्थान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर लगी तारों की बाड़ से कुछ ही दूर पर स्थित है।
पाकिस्तानी चौकी लेम्ब्रियाल एवं भारतीय चौकी चिनारी के बीच की दूरी महज 500 मीटर है। उन्होंने कहा कि इलाके में घना वन होने के कारण सीमापार की गतिविधियों को देखा नहीं जा सकता। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अनुसार मामले की जांच के बाद विस्तृत जानकारी मिल पाएगी परंतु प्रथम दृष्टया ऎसा लग रहा है कि सुरंग का निर्माण घुसपैठ एवं हथियारों की तस्करी के लिए किया जा रहा था।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें