400 साधुओं को बना दिया नपुंसक! 
चंडीगढ़। 
डेरा सच्चा सौदा के एक पूर्व अनुयायी ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका देकर डेरा मुखी पर ब्र±मचारी सेवा दल बनाने के नाम पर 400 साधुओं को नपुंसक बनाने का आरोप लगाया है। उसने मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हुए अपने लिए सुरक्षा की भी गुहार लगाई। हाईकोर्ट के जस्टिस महेश ग्रोवर पर आधारित खंडपीठ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीबीआईए हरियाणा सरकार और हरियाणा पुलिस को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया है। साथ ही फतेहाबाद के एसपी को याची पूर्व डेरा अनुयायी टोहाना निवासी हंसराज चौहान उर्फ हकीकी हंस को तत्काल सुरक्षा मुहैया करवाने के भी निर्देश दिए। 
मामले की अगली सुनवाई 10 अक्तूबर को होगी। याची के अनुसार सन 2000 में उस जैसे डेरे के 400 साधुओं को बेहोश कर सिरसा स्थित डेरामुखी के अस्तपाल और गुरूसार अस्पताल में यह आपरेशन किया गया। इन्हें हार्मोन्स बदलने की दवाएं भी दी गईं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top