"राज 3" का पहला ट्रेलर रिलीज
मुंबई।
"राज 3" में कहानी एक फिल्म डायरेक्टर (इमरान हाशमी) और दो सुपर स्टार्स (बिपाशा बसु और ईशा गुप्ता) के आसपास घूमती नजर आ रही हैं। बिपाशा को ईशा से इतनी ईष्र्या करने लगती हैं कि वे ईशा की सफलता को खत्म करने के लिए काले जादू का सहारा लेती हैं। इमरान जो कि ईशा से बेहद प्यार करता हैं और वह ईशा को बचाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं।यह फिल्म "राज" का सीक्वल हैं जिसमे लीड रोल में इमरान हाशमी होंगे। बिपाशा और ईशा डबल रोल में नजर आएंगी। फिल्म में जैकलिन फर्नाडीज और निहारिका भटनागर कैमियो रोल में दिखेंगे। मालूम हो कि बिपाशा फिल्म की पहली सीरीज में डीनो मोरिया के अपॉजिट दिखी थी। फिल्म की दूसरी सीरीज में कंगना राणावत और इमरान हाशमी थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें