करीना ने साधा कैट पर निशाना!
मुंबई।
इतना ही नहीं करीना ने फिल्म में यह भी कहा कि पत्रकारों को ऎसी एक्ट्रेस का पासपोर्ट पर असली नाम और नागरिकता का पता लगाना चाहिए। मालूम हो कि ऎसा ही कुछ थोड़े समय पहले दीपिका पादुकोण ने एक शो के दौरान कहा था।करीना पहले यह सीन करने को अनिच्छुक थी लेकिन फिल्म के डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने करीना को यह सीन करने के लिए मना लिया। अब देखना यह हैं कि कैटरीना इस पर क्या रिऎक्ट करती हैं और करीना के दोस्त सलमान खान का क्या रिएक्शन होता हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें